आखिरकार राज्यसभा में पहुंचीं रेखा
राज्यसभा में थमा सिलसिला मंगलवार को फिर शुरू हुआ। सिने अभिनेत्री रेखा का मंगलवार को संसद में दीदार हुआ। संसदीय कार्यवाही में हिस्सा न लेने पर हो रही आलोचनाओं के बीच रेखा सदन में दाखिल हुईं। क्रीम कलर की खादी सिल्क की साड़ी में लिपटी रेखा अपने अंदाज में राज्यसभा गैलरी से होती हुई सदन में निर्धारित अपनी सीट पर पहुंची। शून्यकाल के दौरान उठ रहे सवालों को गौर से सुनती रहीं। लगभग उसी समय दर्शक दीर्घा में फिल्मी दुनिया की आइटम गर्ल राखी सावंत भी सदन की कार्यवाही देखने पहुंचीं थी।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। राज्यसभा में थमा सिलसिला मंगलवार को फिर शुरू हुआ। सिने अभिनेत्री रेखा का मंगलवार को संसद में दीदार हुआ। संसदीय कार्यवाही में हिस्सा न लेने पर हो रही आलोचनाओं के बीच रेखा सदन में दाखिल हुईं। क्रीम कलर की खादी सिल्क की साड़ी में लिपटी रेखा अपने अंदाज में राज्यसभा गैलरी से होती हुई सदन में निर्धारित अपनी सीट पर पहुंची। शून्यकाल के दौरान उठ रहे सवालों को गौर से सुनती रहीं। लगभग उसी समय दर्शक दीर्घा में फिल्मी दुनिया की आइटम गर्ल राखी सावंत भी सदन की कार्यवाही देखने पहुंचीं थी।
सदन में रेखा अपनी तयशुदा सीट पर ही बैठीं, जबकि उनके अगल-बगल मनोनीत सदस्य अनु आगा और अशोक गांगुली बैठे थे। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री 59 वर्षीया रेखा को आगा से बातें करते देखा गया। दोनों दोपहर के भोजनावकाश के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित होने से पहले ही चली गईं। रेखा की उपस्थिति के दौरान ही उच्च सदन की दर्शक दीर्घा में अभिनेत्री व आइटम गर्ल राखी सावंत बैठी नजर आईं। हाल ही में रामदास अठावले की अगुवाई वाली पार्टी आरपीआई (ए) में शामिल हुई राखी ने कुछ देर वहां से सदन की कार्यवाही देखी। इसके बाद वह मावलंकर हाल में आयोजित आरपीआई के सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचीं। राखी को राज्यसभा इतनी भा गई कि उन्होंने रेखा की जगह पहुंचने की इच्छा तक जता दी, लेकिन इसका खुलासा उन्होंने खुद नहीं किया लेकिन पार्टी अध्यक्ष रामदास अठावले ने सम्मेलन में इसे जगजाहिर कर दिया।