Move to Jagran APP

सम्मान की कीमत पर न हों रिश्ते: सलमान खुर्शीद

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। कांग्रेस ने चीन के राष्ट्रपति की भारत यात्रा को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा, पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते अपनी जगह हैं लेकिन यह 'सुरक्षा और सम्मान' की कीमत पर नहीं होने चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने राष्ट्रपति के साथ चिनफिंग के रा˜ि

By Edited By: Updated: Fri, 19 Sep 2014 10:00 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। कांग्रेस ने चीन के राष्ट्रपति की भारत यात्रा को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा, पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते अपनी जगह हैं लेकिन यह 'सुरक्षा और सम्मान' की कीमत पर नहीं होने चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने राष्ट्रपति के साथ चिनफिंग के रात्रिभोज में गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू के नदारद रहने पर सवाल उठाते हुए कहा, इससे बेहतर क्या हो सकता था कि सरकार यह बताती कि अरुणाचल प्रदेश से आने वाले मंत्री सरकार में कितने महत्वपूर्ण स्थान पर हैं। खुर्शीद ने कहा, मोदी को ब्रह्मपुत्र पर बनने वाले बांध को लेकर और अधिक गंभीरता से बात रखनी चाहिए थी।

खुर्शीद ने चीन के राष्ट्रपति की यात्रा को इंवेंट बनाने की कोशिश की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, भले ही यह सरकार इसमें कुछ सफल हुई हो लेकिन इस बहुप्रचारित इंवेंट के समय न सिर्फ चीन के सैनिक बल्कि वहां के नागरिक भी भारतीय सीमा में आकर जम गए। खुर्शीद ने सरकार को खुशफहमी न पालने की चेतावनी देते हुए कहा, चीन से संबंधों को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है ऐसा न हो कि मुंगेरी लाल के सपने देखते रह जाएं। देश कोई कंपनी नहीं है जिसे सिर्फ आर्थिक प्रगति की जरूरत हो, आत्मसम्मान और सुरक्षा कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है।

पढ़ें: सीमा विवाद को रणनीतिक लक्ष्य बना सुलझाएंगे भारत-चीन