आज आ सकती है इबोला के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट
राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती इबोला के संदिग्ध मरीज की फाइनल जांच रिपोर्ट नहीं आई है। उसका सैंपल सील कर एनसीडीसी (नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल) से पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआइवी) में भेज दिया गया है। बुधवार को रिपोर्ट आने की उम्मीद है। इधर, अस्पताल
By Edited By: Updated: Wed, 13 Aug 2014 07:05 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती इबोला के संदिग्ध मरीज की फाइनल जांच रिपोर्ट नहीं आई है। उसका सैंपल सील कर एनसीडीसी (नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल) से पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआइवी) में भेज दिया गया है। बुधवार को रिपोर्ट आने की उम्मीद है। इधर, अस्पताल में कराए गए एलाइजा टेस्ट में मलेरिया की पुष्टि हुई है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचके कार ने बताया कि उसका मलेरिया का इलाज भी शुरू कर दिया गया है, पुणे से रिपोर्ट आने का इंतजार है। गौरतलब है कि मंगलवार को आरएमएल अस्पताल में इबोला के संदिग्ध मरीज को भर्ती कराया गया था। उसे पेट में दर्द व उल्टी की शिकायत थी। वह मंगलवार सुबह नाइजीरिया से लौटा था। एयरपोर्ट से उसे सीधे इबोला के इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल में बने आइसोलेशन आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। इस वार्ड में छह डॉक्टर नियुक्त किए गए हैं। पढ़ें: इबोला से लड़ने की दवा देगा अमेरिका