रॉबर्ट वाड्रा के बचाव में आई कांग्रेस
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रियंका गांधी के पति के बचाव में उतरने के बाद कांग्रेस भी रॉबर्ट वाड्रा के बचाव में आगे आई है। कांग्रेस ने वाड्रा मामले की तुलना बोफोर्स कांड से करते हुए कहा कि मामले को राजनीतिक फायदे के लिए उठाया जा रहा है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने वाड्रा का बचाव करते हुए कहा कि राजस्थ
By Edited By: Updated: Wed, 23 Apr 2014 10:30 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रियंका गांधी के पति के बचाव में उतरने के बाद कांग्रेस भी रॉबर्ट वाड्रा के बचाव में आगे आई है। कांग्रेस ने वाड्रा मामले की तुलना बोफोर्स कांड से करते हुए कहा कि मामले को राजनीतिक फायदे के लिए उठाया जा रहा है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने वाड्रा का बचाव करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार चार महीनों की जांच के बाद भी कोई आरोप सिद्ध नहीं कर पाई है।
सिंघवी ने कहा कि रॉबर्ट पर आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और इनका मकसद गांधी परिवार पर हमला करना है। उन्होंने सरकार की लगातार कोशिशों के वाद भी रॉबर्ट की जमीन में कोई चूक नहीं पकड़ पाई। राजस्व बोर्ड को राज्य में राबर्ट की जमीनों में कोई अनियमिता नहीं मिली। विधानसभा चुनाव में वाड्रा के खिलाफ झूठे आरोप लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के बाद जांच में झूठी साबित हो गई है। यह ठीक बोफोर्स कांड की तरह है, जब विपक्ष ने झूठे आरोप लगाए थे। विपक्ष दस साल में सत्ता में आने के बाद दस साल तक एक भी आरोप सिद्ध नहीं कर सका। सिंघवी ने डीएलएफ के लिए रॉबर्ट पर लग रहे 'लैंड यूज' बदलने के आरोपों पर भी सफाई दी। सिंघवी ने कहा कि डीएलएफ काफी समय से जमीन के कारोबार में है और उसे इस काम के लिए किसी की जरूरत नहीं है। 'आप कहते हैं कि हम मजबूत बनेंगे, आप (गांधी परिवार) तो पिछले 10 साल से मजबूत होते जा रहे हैं। आज मुद्दा यह है कि देश को कैसे मजबूत बनाएं। आप जहां खुद को मजबूत बनाना चाहते हैं, वहीं हम एक मजबूत राष्ट्र चाहते हैं।' - नरेंद्र मोदी भाजपा के पीएम प्रत्याशी