गुजरात पुलिस में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण
गांधीनगर। गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदी पटेल ने राज्य पुलिस फोर्स में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। गुजरात पुलिस एकेडमी में आयोजित आर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (पीएसआइएस) और इंटेलीजेंस ऑफिसर्स (आइओएस) के पासिंग आउट परेड में सम्मलित हुई। वहाँ पत्रकार वार्ता में उन्हेांने कहा कि 'समाज में महिलाओं का स्तर ऊपर उठाने और उनके सशक्तिकरण के लिए इस तरह का आरक्षण जरूरी है।'
गांधीनगर। गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदी पटेल ने राज्य पुलिस फोर्स में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। गुजरात पुलिस एकेडमी में आयोजित आर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (पीएसआइएस) और इंटेलीजेंस ऑफिसर्स (आइओएस) के पासिंग आउट परेड में सम्मलित हुई। वहाँ पत्रकार वार्ता में उन्हेांने कहा कि 'समाज में महिलाओं का स्तर ऊपर उठाने और उनके सशक्तिकरण के लिए इस तरह का आरक्षण जरूरी है।'
परेड के दौरान मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा कि 'किसी राज्य के विकास के लिए शांति और सांप्रदायिक सौहार्द्र कायम करना बहुत जरूरी है। वह गुजरात पुलिस की शुक्रगुजार हैं कि पिछले दस सालों के दौरान यहां कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। कम क्राइम ग्राफ के कारण ही आज गुजरात में विकास कार्य हो सक ा है।'