भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का चौबीस अप्रैल को होने वाला नामांकन किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। भव्य रूपरेखा के साथ मानों पूरी फिल्म तैयार की गई है। फिल्म के हीरो नरेंद्र मोदी को सुपरहिट बनाने के लिए भाजपा में निर्देशक, कैमरामैन से लेकर मेकअप मैन तक को भूमिका सौंपी गई है। चार घंटे की इस फिल्म का इंतजार बनारस की गलियों, घाट, शिक्षण संस्थानों से लेकर भगवान बुद्ध की तपोस्थली तक लोग बेसब्री से कर रहे है।
By Edited By: Updated: Thu, 24 Apr 2014 08:23 AM (IST)
वाराणसी [जासं]। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का बृहस्पतिवार को होने वाला नामांकन किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। भव्य रूपरेखा के साथ मानों पूरी फिल्म तैयार की गई है। फिल्म के हीरो नरेंद्र मोदी को सुपरहिट बनाने के लिए भाजपा में निर्देशक, कैमरामैन से लेकर मेकअप मैन तक को भूमिका सौंपी गई है। चार घंटे की इस फिल्म का इंतजार बनारस की गलियों, घाट, शिक्षण संस्थानों से लेकर भगवान बुद्ध की तपोस्थली तक लोग बेसब्री से कर रहे हैं।
मोदी विशेष वायुयान से बृहस्पतिवार सुबह 8: 30 बजे लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर के जरिए बीएचयू के हेलीपैड में उतरेंगे। महामना की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात सुरक्षा कारणों के चलते हेलीकाप्टर से ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के लिए उड़ान भरेंगे। विद्यापीठ में लैडिंग के बाद सुरक्षा घेरे में कार से मलदहिया स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा तक आएंगे। यहां से मोदी खुली जीप में सवार होकर नामांकन स्थल को रवाना होंगे।
मुस्लिम करेंगे अगुवाई, लघु भारत दिखाने की होगी कोशिश :मोदी के नामांकन को कवर करने देश-विदेश से मीडियाकर्मी पहुंचे हैं। हर पहलू पर कैमरों की नजर होगी। मोदी की छवि को देखते हुए भाजपा ने इसका पूरा ध्यान रखा है कि कहीं से कोई चूक न हो। नामांकन जुलूस की रूपरेखा कुछ इस तरह से तैयार की गई है कि जुलूस में लघु भारत की छवि नजर आए। काशी की गलियों में गुजरात के विकास की गाथा गा रहे मुस्लिम बंधुओं का दल नामाकंन जुलूस में सबसे आगे होगा। ढोल-मजीरा और शंख के साथ साधु-संतों की टोली होगी तो कुर्ता पायजामा और गले में केसरिया दुपट्टा पहने युवकों का समूह। नमो ब्रांड वाली साड़ियों में महिला कार्यकर्ता नजर आएंगी। शहर के विभिन्न इलाकों में बसने वाले अन्य प्रांतों के कार्यकर्ता अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएंगे।
मोदी के नामांकन को भव्य बनाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित वकील, डाक्टर, उद्यमी भी शामिल होंगे। भाजपा ने मलदहिया से लेकर मिंट हाउस तक कदम-कदम पर सड़क किनारे अपने उन कार्यकर्ताओं को टोली के रूप में खड़ा करेगी जो गुलाब की पंखुड़ियों से उनपर वर्षा करेंगे। मिंट हाउस पर भाजपा के पीएम उम्मीदवार का अपने आदर्श यानी स्वामी विवेकानंद से मिलन होगा। मिंट हाउस पर विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट कर मोदी काफिले के साथ अंबेडकर चौराहा पहुंचेंगे। वहां डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद नामांकन स्थल की ओर बढ़ेंगे। नामांकन के बाद मोदी सीधे पुलिस लाइन पहुंचेंगे और वहां से हेलीकाप्टर के जरिए रवाना हो जाएंगे।
कवरेज को विशेष व्यवस्था : मोदी का चुनाव नामांकन अच्छे से कवर हो, इसके लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर रखी है। मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि मलदहिया से लेकर मिंट हाउस तक दस स्थानों तक प्लेटफार्म तैयार किए गए हैं फोटोग्राफरों व कैमरामैनों के लिए। इतना ही नहीं मोदी की जीप के आगे दो मिनी ट्रक होंगे जिसमें से एक पर विदेशी व देश के अन्य हिस्सों से आए तो दूसरे पर लोकल मीडियाकर्मी मौजूद होंगे।
गिरधर मालवीय व छन्नूलाल मिश्र होंगे प्रस्तावक नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक जस्टिस गिरधर मालवीय व पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र होंगे। गंगा सेवक वीरभद्र निषाद व बुनकर समाज के प्रतिनिधि अशोक जी को भी प्रस्तावक बनाया गया है। लंबे समय से चली आ रही अटकलों को विराम देते हुए राज्यसभा में भाजपा के उपनेता रविशंकर प्रसाद ने बुधवार रात प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के नामांकन में प्रस्तावकों के नामों की घोषणा की।
मोदी के उड़न खटोले पर जिच : नामांकन करने बनारस आ रहे भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के हेलीकाप्टर को लेकर बीएचयू व विद्यापीठ परिसर में विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। बीएचयू में जहां समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बैठक कर नाराजगी जताई वहीं विद्यापीठ प्रशासन की ओर से सशर्त अनुमति मिलने के बाद भी छात्रसंघ के महामंत्री विरोध में अड़े हुए हैं। काशी विद्यापीठ परिसर स्थित क्रीड़ा प्रांगण में भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के हेलीकाप्टर उतरने के संबंध में छात्रसंघ दो फाड़ हो चुका है। अध्यक्ष महेश सिंह मोनू जहां स्वागत की तैयारी कर रहे हैं, वहीं महामंत्री विकास सिंह विरोध के रुख पर कायम हैं। वैसे विद्यापीठ प्रशासन, भाजपा से तीस हजार रुपये बतौर सिक्योरिटी मनी जमा करा चुका है। हेलीकॉप्टर उतरने वाले स्थल क्रीड़ा प्रांगण को यदि किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची तो एक सप्ताह बाद सिक्योरिटी मनी वापस कर दी जाएगी। विद्यापीठ छात्रसंघ के महामंत्री विकास सिंह का कहना है कि विवि परिसर को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस कदम का छात्र हर स्तर पर विरोध करेंगे। इसे लेकर छात्रों का एक गुट देर शाम तक मंथन करता रहा। छात्रों के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन व एलआइयू भी सक्रिय हो गई है। उधर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी स्थित बिरला छात्रावास में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बैठक कर मोदी के हेलीकाप्टर के उतरने का विरोध किया।
पढ़ें : जसोदा बेन की पतंजलि योगपीठ में मौजूदगी को आश्रम ने नकारा