कश्मीरी हिंदूओं की घर वापसी विहिप का पहला लक्ष्य: तोगड़िया
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने देश के सामने हिंदूत्व बनाए रखने को बड़ी चुनौती बताया है। तोगड़िया के अनुसार राष्ट्र विरोधी शक्तियां हिंदूत्व को विखंडित करने के प्रयास कर रही हैं, पर विहिप ऐसा होने नहीं देगी। हमें इनसे मुकाबला करने के लिए एकजुट होना
By Sumit KumarEdited By: Updated: Wed, 04 Mar 2015 08:51 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पलवल। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने देश के सामने हिंदूत्व बनाए रखने को बड़ी चुनौती बताया है। तोगड़िया के अनुसार राष्ट्र विरोधी शक्तियां हिंदूत्व को विखंडित करने के प्रयास कर रही हैं, पर विहिप ऐसा होने नहीं देगी। हमें इनसे मुकाबला करने के लिए एकजुट होना पड़ेगा।
तोगड़िया मंगलवार सायं होडल की अनाज मंडी में विश्व हिंदू परिषद स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। तोगड़िया ने कहा कि आज से दो हजार वर्ष पहले देश में केवल हिंदू धर्म था, पर बाद में हिंदूओं को दूसरा धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया। हिंदूओं पर अत्याचार बहुत हो चुका, लेकिन अब हम ऐसा नहीं होने देंगे, अब हिंदू जागरूक हो चुका है। तोगड़िया ने धर्मांतरण और लव जेहाद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विहिप किसी के साथ जोर जबरदस्ती नहीं कर रही, पर जो शांतिप्रिय तरीके से वापस हिंदू धर्म में आस्था व्यक्त करते हुए घर वापसी करना चाहते हैं और उसमें कोई बाधा बनेगा, तो विहिप इसका विरोध करेगी। तोगड़िया ने आगे कहा कि जिन चार लाख हिंदू कश्मीरियों को कश्मीर से पलायन करने को मजबूर किया गया था उन्हें वहां पुन:स्थापित कराना विहिप का पहला लक्ष्य है। यही नहीं तोगड़िया ने बांग्लादेश, पाकिस्तान में भी हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई और इस बारे हरसंभव उपाय करने की बात कही।
सम्मेलन में आश्रम हरि मंदिर संस्कृत महाविद्यालय पटौदी के संचालक महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव व आरएसएस के सह सर कार्यवाह सुरेश सोनी ने अपने विचार व्यक्त किए।होडल की अनाज मंडी में आयोजित हिंदू सम्मेलन में मंचासीन विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया व अन्य। पढ़ें -