भारतीय नेता के संपर्क में था पाकिस्तानी जासूस: करुणानिधि
द्रमुक सुप्रीमो एम करुणानिधि ने दावा किया है कि पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार श्रीलंकाई नागरिक अरुण सेल्वाराजन एक भारतीय नेता के संपर्क में था। करुणानिधि ने इस नेता का नाम सार्वजनिक करने की मांग की है। तमिलनाडु में कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता पर भी निशाना साधा। सेल्वाराजन को ि
By Edited By: Updated: Sun, 14 Sep 2014 09:47 PM (IST)
चेन्नई। द्रमुक सुप्रीमो एम करुणानिधि ने दावा किया है कि पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार श्रीलंकाई नागरिक अरुण सेल्वाराजन एक भारतीय नेता के संपर्क में था। करुणानिधि ने इस नेता का नाम सार्वजनिक करने की मांग की है। तमिलनाडु में कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता पर भी निशाना साधा।
सेल्वाराजन को पिछले दिनों राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने चेन्नई से गिरफ्तार किया था। उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। द्रमुक प्रमुख ने रविवार को यहां कहा, ऐसी रिपोर्ट है कि सेल्वाराजन एक भारतीय नेता के संपर्क में था। इस नेता का नाम सार्वजनिक होना चाहिए। यह पहली बार नहीं है जब भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त व्यक्ति तमिलनाडु में गिरफ्तार किया गया है। पिछले साल सितंबर में पाकिस्तानी जासूस तमीम अंसारी की गिरफ्तारी के बाद इस साल अप्रैल में एक अन्य श्रीलंकाई नागरिक जाकिर हुसैन व उसके साथियों को भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।