अमीरों को नहीं मिलेंगे सब्सिडी वाले सिलेंडर
आर्थिक सुधारों की खातिर मोदी सरकार अगले कुछ दिनों में सख्त कदम उठा सकती है। इसी तरह के कदमों में एक कदम अमीरों को सबसिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर नहीं देने का हो सकता है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार अमीर लोगों की
नई दिल्ली। आर्थिक सुधारों की खातिर मोदी सरकार अगले कुछ दिनों में सख्त कदम उठा सकती है। इसी तरह के कदमों में एक कदम अमीरों को सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर नहीं देने का हो सकता है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार अमीर लोगों की सब्सिडी खत्म करने पर विचार कर रही है। वित्तमंत्री ने कहा कि देर-सबेर हमें फैसला करना होगा कि सब्सिडी पाने का हक किसे है, निश्चित तौर पर कुछ लोग होंगे, जिन्हें इसकी जरूरत है, लेकिन बाकी लोग इससे मुक्त होंगे, यह हमारे सिस्टम के लिए बेहतर होगा।जेटली ने कहा कि इस तरह के फैसले सरकार के एजेंडे में हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि यदि राजनीतिक नेतृत्व या शीर्ष पद पर बैठे व्यक्ति में निर्णय लेने की क्षमता हो तो सबसे जटिल निर्णय भी सरल बन जाता है। ऐसा होने पर कोयला खदान आवंटन, स्पेक्ट्रम मामला या प्राकृतिक संसाधन या गैस के मूल्य जैसे मसलों पर निर्णय लेने के लिए वर्षो तक इंतजार नहीं करना पड़ता। इनमें से कुछ फैसले वर्षो से जटिल बने हुए थे, लेकिन नई सरकार ने समय बर्बाद किए बिना उन पर फैसले लेने शुरू किए। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का यही एजेंडा है, जिस पर वह चलेगी। उन्होंने ईधन क्षेत्र में सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि डीजल को विनियंत्रित किया गया और दरें बाजार आधारित हो गई।