Move to Jagran APP

टूट गया जोड़-तोड़ के महारथी का कुनबा

बिहार में बहुमत के महारथी माने जाने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का ही कुनबा उजड़ गया। बिहार राजनीति के एक दौर में लालू अन्य दलों में तोड़फोड़ कर बहुमत जुटाने के माहिर खिलाड़ी माने जाते थे। वे वर्ष 1990 में अल्पमत की सरकार के मुख्यमंत्री बने और इसी जोड़तोड़ के सहारे उन्होंने पांच साल के भीतर अपनी सरकार के लिए बहुमत जुटा लिया। इस दौरान लालू ने उन्हीं दलों को निशाना बनाया जिसने उनकी सरकार बचाने में साथ दिया था।

By Edited By: Updated: Tue, 25 Feb 2014 08:07 AM (IST)
Hero Image

पटना, [जाब्यू]। बिहार में बहुमत के महारथी माने जाने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का ही कुनबा उजड़ गया। बिहार राजनीति के एक दौर में लालू अन्य दलों में तोड़फोड़ कर बहुमत जुटाने के माहिर खिलाड़ी माने जाते थे। वे वर्ष 1990 में अल्पमत की सरकार के मुख्यमंत्री बने और इसी जोड़तोड़ के सहारे उन्होंने पांच साल के भीतर अपनी सरकार के लिए बहुमत जुटा लिया। इस दौरान लालू ने उन्हीं दलों को निशाना बनाया जिसने उनकी सरकार बचाने में साथ दिया था।

तत्कालीन आइपीएफ (अब भाकपा माले) के सात सदस्यों ने लालू सरकार को नकारात्मक समर्थन दिया था। फ्रंट के तीन विधायकों को लालू प्रसाद ने तोड़ लिया। शुरू में भाजपा ने भी सरकार का समर्थन किया लेकिन लालकृष्ण आडवाणी की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया। आज राजद की तरह तब भाजपा के 13 विधायकों ने विधानसभा में अपने लिए अलग जगह की मांग की थी। भाजपा के विधायकों की संख्या 39 और 13 विधायकों के समूह को संपूर्ण क्रांति दल का नाम मिला। उनमें से कुछ लोग मंत्री पद भी पा गए। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी लालू प्रसाद की विध्वंसक नीति से इस कदर तबाह हुई कि विधानसभा के भीतर दोनों दलों का नामलेवा नहीं रह गया। सीपीआई ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर लालू का साथ दिया था। लेकिन उसके कई नेता लालू की तत्कालीन पार्टी जनता दल में शामिल हो गए।

पढ़ें : लालू को डबल झटका, राजद से टूटे 13 विधायक, पार्टी का दावा- 6 बागी लौटे

सोमवार को राजद से अलग हुए रामलखन राम रमण एक दौर में सीपीआइ के विधायक हुआ करते थे। लालू ने उस समय नीतीश कुमार की अगुवाई वाली समता पार्टी को भी नहीं बख्शा था और शकुनी चौधरी व शिवानंद तिवारी जैसे नेता लालू के करीब चले गए थे।

पहली बार लगा राजद को बड़ा झटका

पांच जुलाई 1997 को जनता दल से टूटकर बने राजद विधायक दल को पहली बार इतना बड़ा झटका लगा है। हालांकि इस दौरान उसकी सीटों की संख्या घटती-बढ़ती रही लेकिन सांसदों या विधायकों ने बड़े पैमाने पर दल बदल नहीं किया था। वर्ष 1988 में जनता पार्टी, लोक दल (ब) और कुछ क्षेत्रीय दलों के मिलन से जनता दल अस्तित्व में आया था। जनता दल में पहले 1991 में फिर 1994 में विभाजन हुआ। यह समूह समता पार्टी के नाम से संगठित हुआ। 1997 में शरद यादव और लालू प्रसाद के बीच खटपट के बाद लालू ने राष्ट्रीय जनता दल के नाम से नई पार्टी बनाई।