रोहिंग्या मुस्लिमों को घुसपैठ कराने की फिराक में तीन गिरफ्तार
गत 19 अगस्त को छह रोहिंग्या मुस्लिमों को असम के करीमगंज से गिरफ्तार किया गया था।
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Tue, 03 Oct 2017 08:17 PM (IST)
सोनामुरा (त्रिपुरा), प्रेट्र : रोहिंग्या मुस्लिमों को अवैध रूप से घुसपैठ कराने में मदद करने के आरोप में भारत-बांग्लादेश सीमा के निकट एक गांव से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सिपाहीजाला जिले के पुलिस अधीक्षक सुदीप्त दास ने मंगलवार को बताया कि असम, त्रिपुरा पुलिस के अधिकारियों व बीएसएफ जवानों ने सोमवार रात नबादविप चंद्र नगर गांव में छापा मारा और सुमन चौधरी (35), फारुक चौधरी (32) तथा शाहजहां चौधरी (38) को गिरफ्तार किया।
दास के अनुसार, गत 19 अगस्त को छह रोहिंग्या मुस्लिमों को असम के करीमगंज से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि वे म्यांमार के रखाइन प्रांत के रहने वाले हैं और बांग्लादेश में शरणार्थी बनकर रह रहे थे। उन्होंने घुसपैठ कराने वाले एक गिरोह की मदद से संवेदनशील सीमांत इलाके नबादविप चंद्र नगर के रास्ते भारत में प्रवेश किया। इस गिरोह में गिरफ्तार किए उक्त तीनों शामिल थे।यह भी पढ़ेंः बेटी की निजी जिंदगी में पिता को तानाशाही का अधिकार नहींः सुप्रीम कोर्ट