'मर्दानी' ने कहा, मदद मांगने पर हुई थी छींटाकशी
कचहरी मोड़ पर मंगलवार को अपने पति मनीष कुमार के लिए पांच-छह युवकों से सीधे भिड़ने वाली 'मर्दानी' ममता यादव घटना के तीन दिन बाद शुक्रवार को खुलकर मीडिया के सामने आई। ममता ने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत पुलिस से की है। उधर, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस बहादुर महिला को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की है। यादव को इस बात का काफी अफसोस है कि जब वे मदद मांग रही थी तो वहां खड़े कुछ लोगों ने छींटाकशी की थी।
मेरठ। कचहरी मोड़ पर मंगलवार को अपने पति मनीष कुमार के लिए पांच-छह युवकों से सीधे भिड़ने वाली 'मर्दानी' ममता यादव घटना के तीन दिन बाद शुक्रवार को खुलकर मीडिया के सामने आई। ममता ने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत पुलिस से की है। उधर, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस बहादुर महिला को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की है। यादव को इस बात का काफी अफसोस है कि जब वे मदद मांग रही थी तो वहां खड़े कुछ लोगों ने छींटाकशी की थी।
शुक्रवार को अपने घर शताब्दीनगर में मीडिया के सामने ममता ने कहा कि वह बहुत घबराई हुई थी। डर था कि सामने आने पर हमलावर घर तक न पहुंच जाएं। इसलिए वे तीन दिन से चुप थी। बड़ी बहन शशि यादव को जब पूरी घटना का पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत के लिए तैयार किया। ममता ने मंगलवार की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि बाइक पर टक्कर लगने के बाद वह गिर गई थी। जब उठी तो पाया कि उसके पति को पांच-छह लड़के घेरे खड़े हैं और हाथापाई कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से हाथ जोड़ बचाने की अपील की। किसी के मदद न करने पर वह खुद ही भिड़ गई, तब जाकर हमलावरों ने पति को छोड़ा। ममता ने बताया कि जब वह लोगों से अपील कर रही थी, तो उनमें से कुछ युवक अश्लील टिप्पणियां भी की थीं। अखबारों में खबर छपने के बाद से इस बहादुर महिला की जहां चहुंओर तारीफ हो रही है, वहीं प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ममता की बहादुरी की प्रसंशा करते हुए एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।