कनीमोरी के लिए सोनिया की चौखट पर पहुंची द्रमुक
नई दिल्ली। श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर तीन माह पहले केंद्र सरकार से समर्थन वापस लेने वाली द्रमुक राज्यसभा चुनाव में अपनी नेता कनीमोरी की जीत के लिए बुधवार को पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की चौखट पर पहुंची। भाकपा के डी. राजा के समर्थन में अन्नाद्रमुक द्वारा अपना प्रत्याशी हटाए जाने के बाद तमिलनाडु से राज्यसभा की छठी सीट के लिए डीए
नई दिल्ली। श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर तीन माह पहले केंद्र सरकार से समर्थन वापस लेने वाली द्रमुक राज्यसभा चुनाव में अपनी नेता कनीमोरी की जीत के लिए बुधवार को पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की चौखट पर पहुंची। भाकपा के डी. राजा के समर्थन में अन्नाद्रमुक द्वारा अपना प्रत्याशी हटाए जाने के बाद तमिलनाडु से राज्यसभा की छठी सीट के लिए डीएमडीके और द्रमुक में सीधी टक्कर के आसार बन गए हैं। डीएमडीके के पांच विधायकों ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बीएस गनादेसिकन से मुलाकात कर समर्थन मांगा था।
प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुके इस चुनाव में द्रमुक सुप्रीमो एम करुणानिधि की बेटी कनीमोरी के लिए समर्थन मांगने पार्टी नेता टीआर बालू सोनिया गांधी से मिले। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने अभी अपना रुख साफ नहीं किया है। गनादेसिकन ने कहा था कि डीएमडीके प्रत्याशी एआर इलंगोवन को समर्थन के प्रस्ताव पर हाईकमान फैसला करेगा।