आरएसएस की गुप्त बैठक में हुआ उत्तर प्रदेश चुनाव पर मंथन
गुप्त रू प से आयोजित इस सम्मेलन में सिर्फ चुनिंदा पदाधिकारियों को ही शामिल किया गया था।
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Mon, 27 Feb 2017 04:53 AM (IST)
नईदुनिया, सतना। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर रविवार को चित्रकूट पहुंचे। यहां उन्होंने आरोग्यधाम में आयोजित संघ चालकों के वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन में मप्र, उप्र समेत कई अन्य राज्यों के भी संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे। गुप्त रू प से आयोजित इस सम्मेलन में सिर्फ चुनिंदा पदाधिकारियों को ही शामिल किया गया था। यहां चल रहे ग्रामोदय मेला में शामिल होने के लिए हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी समेत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते व अन्य मंत्री चित्रकूट में मौजूद रहे।
सम्मेलन के साथ ही आरएसएस प्रमुख ने एक गुप्त बैठक ली जहां उप्र में चल रही चुनावी जंग और आने वाले उसके परिणाम को लेकर मंथन किया गया। सूचना है कि जिन राज्यों में चुनाव चल रहे हैं वहां के हालात के बारे में चर्चा करते हुए सरसंघ चालक ने सभी को पूरी ताकत से जुट जाने का निर्देश दिया है। बैठक में मौजूद कई संगठन मंत्रियों को उन्होंने रणनीति के तहत काम करने के टिप्स दिए।बैठक के बाद आरएसएस प्रमुख ने बहुत कम लोगों से मुलाकात की और चिंतन-मंथन में ही लगे रहे। भागवत सोमवार को मुख्य अतिथि के रू प में ग्रामोदय मेला का भ्रमण कर आयोजन में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चित्रकूट पहुंच रहे हैं। मेला के समापन पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राजीव प्रताप रू ढी, राज्यसभा सदस्य विनय सहस्त्रबुद्घे, मंत्री अर्चना चिटनीश के अलावा छह राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्री चित्रकूट पहुंच रहे हैं।यह भी पढ़ेंः SC के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे राजनीतिक दल, EC चिंतित
यह भी पढ़ेंः स्नूपगेट मामला: न्यायपालिका को प्रभावित करना चाहती थी यूपीए सरकार