Move to Jagran APP

राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा आरएसएस

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाने संबंधी बयान से खफा संघ ने अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा संघ इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग के पास भी दर्ज कराएगा। संघ के प्रवक्ता राम माधव ने इसको गैर जिम्मेदाराना बयान बताया है। उन्हों

By Edited By: Updated: Fri, 07 Mar 2014 02:51 PM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाने संबंधी बयान से खफा संघ ने अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा संघ इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग के पास भी दर्ज कराएगा।

संघ के प्रवक्ता राम माधव ने इसको गैर जिम्मेदाराना बयान बताया है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कहा कि गांधी की हत्या से संघ को जोड़ने के राहुल गांधी के गैर- जिम्मेदाराना बयान को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। निर्वाचन आयोग के पास भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी। संघ ने राहुल गांधी द्वारा गुरुवार को महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान दिए गए बयान पर रोष प्रकट किया है।

अब बिहार और झारखंड में मथेंगे मोदी

मोदी लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे या वाराणसी से, तय करेगा संघ!

गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ठाणे जिले में रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि संघ के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी। राहुल ने अपने भाषण में कहा था, संघ के लोगों ने गांधी की हत्या की थी और आज यही लोग गांधी की बात करते हैं।