बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुनबे में सोमवार को एक और मोदी समर्थक आ गए। जदयू से राज्यसभा सांसद रहे साबिर अली ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की नीतियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि 'भाजपा नेता मोदी की नीतियां दूर से अच्छी लगती हैं। उनके द्वारा किया गया विकास कार्य भी प्रशंसनीय है।' साबिर के इस बयान से तिलमिलाए नीतीश कुमार ने उन्हें तत्काल पार्टी से बाहर कर दिया। साबिर के जल्द भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
By Edited By: Updated: Mon, 24 Mar 2014 09:51 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, पटना। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुनबे में सोमवार को एक और मोदी समर्थक आ गए। जदयू से राज्यसभा सांसद रहे साबिर अली ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की नीतियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि 'भाजपा नेता मोदी की नीतियां दूर से अच्छी लगती हैं। उनके द्वारा किया गया विकास कार्य भी प्रशंसनीय है।' साबिर के इस बयान से तिलमिलाए नीतीश कुमार ने उन्हें तत्काल पार्टी से बाहर कर दिया। साबिर के जल्द भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
पढ़ें:
जदयू टिकट पर प्रकाश झा मैदान में जदयू के टिकट पर राज्यसभा से सांसद रहे साबिर अली को दूसरी बार ये मौका नहीं दिया गया। पार्टी ने उन्हें शिवहर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतार दिया। इससे नाराज साबिर अली ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ छोटे दल खुद को मुस्लिमों का हितैषी बताते हैं लेकिन वास्तव में वे अपनी ही जातियों को आगे बढ़ा रहे हैं। साबिर ने आरोप लगाया कि पार्टी से निकाले जाने से पूर्व उन्हें जवाब देने का कोई मौका नहीं दिया गया। मुझे कम से कम अपना पक्ष रखने दिया गया होता। भविष्य की योजनाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में हूं, कई दरवाजे खुलेंगे। अपने लोगों से अभी मशविरा कर रहे हैं। हालांकि उनके भाजपा में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। एक निजी टीवी चैनल पर विवादित बयान देने के संबंध में साबिर ने कहा कि कुछ मुद्दों पर मैंने आम बातें कही थीं। मैंने कहा था कि जिसकी मंशा ठीक होगी, उसी की जीत होगी। नरेंद्र मोदी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 'दूर से तो वे मुझे अच्छे लगते हैं, नजदीक जाकर नहीं देखा है।' साबिर ने तीसरे मोर्चे को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि इसमें जितनी पार्टियां नहीं हैं, उससे ज्यादा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार।
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि साबिर अली को हमेशा के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है। एक दो दिन में शिवहर लोकसभा क्षेत्र के लिए दूसरे प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले जदयू नेता शिवानंद तिवारी को भी मोदी की तारीफ करने पर पार्टी से निकाल दिया गया था। 'मुझे दोबारा राज्यसभा इसलिए नहीं भेजा गया क्योंकि मैं मुसलमान हूं। कुर्मी होता तो राज्यसभा का टिकट नहीं कटता।'
साबिर अली, पूर्व जदयू सांसद