Move to Jagran APP

नकवी के घर धरने पर बैठीं साबिर की पत्नी हटाई गई

विरोध की वजह से भाजपा में शामिल किए जाने के एक दिन बाद ही बाहर निकाले गए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व नेता साबिर अली ने भाजपा पर दबाव बढ़ाने के लिए अपनी पत्नी को आगे किया है। सोमवार को उनकी पत्नी यास्मीन भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी के पंडारा पार्क स्थित घर के बाहर धरने पर बैठ गई। बाद में पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया।

By Edited By: Updated: Tue, 01 Apr 2014 07:19 AM (IST)

नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। विरोध की वजह से भाजपा में शामिल किए जाने के एक दिन बाद ही बाहर निकाले गए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व नेता साबिर अली ने भाजपा पर दबाव बढ़ाने के लिए अपनी पत्नी को आगे किया है। सोमवार को उनकी पत्नी यास्मीन भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी के पंडारा पार्क स्थित घर के बाहर धरने पर बैठ गई। बाद में पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया।

यास्मीन ने रविवार को एलान किया था कि यदि 24 घंटे के अंदर नकवी ने सार्वजनिक रूप से उनके पति से माफी नहीं मांगी तो वह उनके घर के सामने धरने पर बैठ जाएंगीं। नकवी द्वारा माफी न मांगने पर सोमवार दोपहर यास्मीन कुछ महिलाओं के साथ भाजपा नेता के घर के सामने पहुंचकर धरने पर बैठ गईं। उन्होंने कहा कि नकवी या तो माफी मांगें या फिर हमें सजा दिलाएं। जब तक माफीनामा नहीं मिलेगा तब तक वह उनके घर के सामने से नहीं हटेंगी। उल्लेखनीय है कि जदयू से निकाले जाने के बाद साबिर अली भाजपा में शामिल हो गए थे। लेकिन पार्टी के इस निर्णय का नकवी ने पुरजोर विरोध किया था। इसके बाद साबिर अली की सदस्यता रद कर दी गई। नकवी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि साबिर इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी भटकल के साथी हैं। इस पर साबिर ने कहा था कि अगर आरोप सही साबित हुए तो वे राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने नकवी पर मानहानि का मुकदमा भी किया है।

-------------

पढ़ें: नाराज साबिर ने कहा, आरोप साबित करें या माफी मांगे नकवी