'मिशन मोदी' पर हमला बोलने की तैयारी में सपा
सियासी रैलियों की तकरार के बाद समाजवादी पार्टी अब जमीनी स्तर पर भाजपा के 'मिशन मोदी' पर हमला बोलने की तैयारी में है। मंगलवार को सपा की राज्य संसदीय बोर्ड व चुनाव संचालन समिति की संयुक्त बैठक में मुख्य रूप से भाजपा निशाने पर रही। सांप्रदायिक साजिशों का भंडाफोड़ करने के लिए साइकिल रैली निकालने और तीसर
By Edited By: Updated: Wed, 05 Feb 2014 10:02 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सियासी रैलियों की तकरार के बाद समाजवादी पार्टी अब जमीनी स्तर पर भाजपा के 'मिशन मोदी' पर हमला बोलने की तैयारी में है। मंगलवार को सपा की राज्य संसदीय बोर्ड व चुनाव संचालन समिति की संयुक्त बैठक में मुख्य रूप से भाजपा निशाने पर रही। सांप्रदायिक साजिशों का भंडाफोड़ करने के लिए साइकिल रैली निकालने और तीसरी ताकत की मजबूती का अहसास कराने के कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई।
लोकसभा चुनाव की जंग से पहले सियासी 'लाव-लश्कर' दुरुस्त करने में जुटी समाजवादी पार्टी की इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, अहमद हसन, राम गोविन्द चौधरी भी शामिल हुए। तय हुआ कि सांप्रदायिक साजिशों का भंडाफोड़ के लिए साइकिल यात्र को गांव-गांव तक भेजा जाएगा। बूथ कमेटियों को और मजबूत किया जाएगा। नुक्कड़ सभाएं होगी, जिसमें एक राज्य स्तरीय प्रेक्षक मौजूद रहेगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार राज्य संसदीय समिति के सदस्य व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी व पूर्व मंत्री भगवती सिंह ने भी कहा कि सपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती सांप्रदायिकता से निपटने की है। हालांकि भ्रष्टाचार, महंगाई भी चुनाव का प्रमुख मुद्दा होंगे। पढ़ें: केसरिया कुंभ में गूंजी हर-हर मोदी की सरगम कुछ नेताओं ने कहा कि भाजपा व उसके अनुसांगिक संगठन सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के प्रयास में हैं, जिससे जनता को खबरदार करने का जिम्मा कार्यकर्ताओं को ही उठाना पड़ेगा। इसके लिए राज्य सरकार की उपलब्धियां जनता को बताई जाएं। इन्हीं के बल पर चुनाव जीतना है। सदस्य केसी पाण्डेय ने संस्कृत विद्यालयों को अनुदान सूची में शामिल करने का मुद्दा उठाया, जिस पर सहमति भी हो गई। हर तीन साल में होने वाला राज्य सम्मेलन इस बार लखनऊ में होगा। जिसकी तारीख निर्धारित करने का जिम्मा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंपा गया।
पढ़ें: बड़ी लकीर खींच गए मोदी, अन्य सियासी दलों में बढ़ी बेचैनी
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर