Move to Jagran APP

समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में संदिग्ध गिरफ्तार

समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध धन सिंह को गिरफ्तार किया है। एक खुफिया रिपोर्ट के बाद धन सिंह को मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा के पास चित्रकूट से गिरफ्तार किया गया। माना जा रहा है कि हिरासत में लिए गए इस व्यक्ति का हाथ 200

By Edited By: Updated: Tue, 18 Dec 2012 04:03 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध धन सिंह को गिरफ्तार किया है। एक खुफिया रिपोर्ट के बाद धन सिंह को मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा के पास चित्रकूट से गिरफ्तार किया गया। माना जा रहा है कि हिरासत में लिए गए इस व्यक्ति का हाथ 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में हो सकता है। समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में धन सिंह को मिलाकर अब तक पांच गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। एनआईए इस मामले में पहले ही कमल चौहान, असीमानंद और लोकेश शर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि राजेंद्र चौधरी को पिछले शनिवार को एमपी से ही पकड़ा गया है। फिलहाल चौधरी 12 दिन की एनआईए कस्टडी में है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर