पैरोल का वक्त खत्म, जेल के लिए रवाना हुए मुन्ना भाई
मुंबई ब्लास्ट के दौरान अवैध हथियार रखने के मामले में पुणे की यरवडा जेल में सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त की तीसरी पैरोल की अवधि खत्म हो गई है और आज वे जेल जाने के लिए रवाना हो गए हैं।
By Edited By: Updated: Sat, 22 Mar 2014 11:49 PM (IST)
मुंबई। मुंबई ब्लास्ट के दौरान अवैध हथियार रखने के मामले में पुणे की यरवडा जेल में सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त की तीसरी पैरोल की अवधि खत्म हो गई है और आज वे जेल जाने में फिर से रहेंगे।
पढ़ें : पैरोल को लेकर विवाद गौरतलब है कि संजय दत्त पिछले एक महीने से जेल के बाहर अपनी पैरोल पर थे, लेकिन आज उसकी एक महीने की अवधि समाप्त हो गई और उन्हें दोबारा जेल की रोटियां खाने के लिए जाना पड़ रहा है। मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में आर्म्स एक्ट के तहत सजा पाए दत्त को नौ माह में तीन बार पैरोल दी जा चुकी है। 16 मई 2013 को जेल पहुंचे दत्त ने पहले अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर पैरोल ली थी और फिर पत्नी मान्यता की बीमारी का हवाला देकर छुट्टी की अर्जी डाली थी। जेल जाने के बाद से अब तक इन्हें तीन बार यानी 118 दिनों की पैरोल मिल चुकी है।
पढ़ें : संजू को मिली पैरोल पर नाना को आया गुस्सा संजय दत्त को तीसरी बार मिले पैरोल को लेकर काफी विवाद हुआ था। बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी महाराष्ट्र सरकार के भेदभावपूर्ण बर्ताव के लिए बहुत सवाल खड़े किए थे।