सतपाल के बेटे की शादी में डेकोरेशन पर करोड़ों का खर्च
कांग्रेस सांसद सतपाल महाराज के बेटे की शादी की चर्चा इन दिनों हर किसी की जुबान पर है। मंगलवार को होने वाली इस शादी की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी डेकारेशन पर ही करोड़ों रुपये का खर्चा किया गया है। गढ़वाल से सासद सतपाल महाराज के बेटे श्रद्धेय का विवाह हिमाचल प्रदेश के पालमपुर निवासी ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़ और रेणु देवी की पुत्री आराध्या से हो रहा है।
हरिद्वार। कांग्रेस सांसद सतपाल महाराज के बेटे की शादी की चर्चा इन दिनों हर किसी की जुबान पर है। मंगलवार को होने वाली इस शादी की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी डेकारेशन पर ही करोड़ों रुपये का खर्चा किया गया है। गढ़वाल से सासद सतपाल महाराज के बेटे श्रद्धेय का विवाह हिमाचल प्रदेश के पालमपुर निवासी ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़ और रेणु देवी की पुत्री आराध्या से हो रहा है।
इस शाही शादी में बनने वाले खाने की गिनती न ही की जाए तो बेहतर होगा। इसकी वजह है कि इस शादी में बनने वाले खाने के लिए चार सौ गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं। शादी में आने वाले वीआईपी अतिथियों को देखते हुए हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई है। इसके लिए करीब 350 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा मौकेपर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी तैयार रखा गया है।