आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से झटका, मीडिया कवरेज पर रोक नहीं
यौन शोषण और रेप केस के आरोपों में घिरे आसाराम की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम द्वारा दायर की गई कथित मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने संबंधी याचिका सोमवार को खारिज कर दी। साथ ही कोर्ट ने मीडिया को सलाह दी कि वह इस केस से संबंधित रिपोर्टिग पूरी जिम्मेदारी और पुराने गाइडलाइन के मुताबिक करे।
By Edited By: Updated: Mon, 21 Oct 2013 04:17 PM (IST)
नई दिल्ली। यौन शोषण और रेप केस के आरोपों में घिरे आसाराम की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम द्वारा दायर की गई कथित मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने संबंधी याचिका सोमवार को खारिज कर दी। साथ ही कोर्ट ने मीडिया को सलाह दी कि वह इस केस से संबंधित रिपोर्टिग पूरी जिम्मेदारी और पुराने गाइडलाइन के मुताबिक करे। वहीं, रेप के ही मामले में फंसे आसाराम के बेटे नारायण साई की अग्रिम जमानत पर कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी।
पत्नी और बेटी के सामने हुई आसाराम से पूछताछ गौरतलब है कि आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करके यह मांग की थी कि उनके खिलाफ मीडिया दुष्प्रचार कर रहा है जिसकी रिपोर्टिग पर रोकी लगाई जाए। इस अर्जी पर सुनवाई के बाद आसाराम के वकीलों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में हम लोगों ने मीडिया ट्रायल के खिलाफ याचिका दायर की थी। कोर्ट ने कहा है कि मीडिया को गाइडलाइन को फॉलो करना होगा। हमें कोर्ट ने छूट दी है कि अगर मीडिया फॉलो नहीं करता है तो हम कोर्ट में शिकायत के लिए स्वतंत्र हैं। आसाराम दूसरे पोटेंसी टेस्ट में भी पास, 22 तक बढ़ी रिमांड
ज्ञात हो कि नाबालिग से यौन शोषण के आरोपों में घिरे आसाराम फिलहाल ट्रांजिट रिमांड पर हैं। अहमदाबाद पुलिस उनसे सूरत में दो लड़कियों के साथ हुए रेप केस के सिलसिले में पूछताछ कर रही है। वहीं, अहमदाबाद में आसाराम की पत्नी लक्ष्मी और बेटी भारती को पुलिस ने दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। आसाराम के रसोइया अखिल से पूछताछ पूरी हो चुकी है। उधर, सूरत कोर्ट में नारायण साई की अग्रिम जमानत पर फैसला आ सकता है। हो सकता है कि सूरत पुलिस साई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की कोर्ट में अर्जी दे। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर