Move to Jagran APP

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होगा स्कूल ओलंपियाड

लोकसभा में अाज संसद प्रश्नोत्तर में विभिन्न विभागों के मंत्री ने संसदों के प््रश्नों का जवाब दिया।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Mon, 02 May 2016 10:26 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली, प्रेट्र। इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र शामिल होंगे। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि छात्रों के बीच योग को प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय ने योग और नेचुरोपैथी के विकास और संव‌र्द्धन के लिए राष्ट्रीय बोर्ड का गठन किया है।

राजमार्गो के किनारे ठेके

शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण होते हादसों पर सरकार ने चिंता जताई है। इस संबंध में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्गो के नजदीक शराब की दुकानों के लिए लाइसेंस न दिया जाए। आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले पांच साल में नशे के कारण 1,18,840 सड़क हादसे हुए। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में यह जानकारी दी।

सात आइआइएम ने बढ़ाई फीस

देश के 19 आइआइएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान) में से सात ने पिछले दो साल में अपनी फीस बढ़ाई है। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में बताया कि आइआइएम अहमदाबाद और शिलांग ने पांच-पांच फीसद फीस बढ़ाई जबकि आइआइएम लखनऊ ने इसमें 29.6 फीसद बढ़ोतरी की है। आइआइएम कोलकाता ने 17.3 , कोझिकोड ने 23.1 , रांची ने 19 और त्रिची ने 20 फीसद की बढ़ोतरी की।

पढ़ेंः राज्यसभा की सदस्यता से माल्या माल्या ने दिया इस्तीफा

रैगिंग के मामले सुलझाए

विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) के सामने पिछले तीन साल में रैगिंग की 1,545 शिकायतें आई। इनमें से आयोग ने 1,445 शिकायतों का निपटारा किया। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में बताया कि शेष शिकायतें भी जांच और निपटारे की प्रक्रिया में हैं। अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि विज्ञान एवं तकनीक विभाग और मानव संसाधन मंत्रालय ने संयुक्त रूप से उच्च शिक्षण संस्थानों से संबद्ध रिसर्च पार्क और स्टार्टअप केंद्रों से संबंधित 23 प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

पर्यटकों पर एडवाइजरी

पीत ज्वर (येलो फीवर) से प्रभावित देशों के पर्यटकों के लिए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत पर्यटक को अपने देश से प्रस्थान के छह दिन के अंदर टीकाकरण या बीमारी से बचने के लिए किए गए अन्य उपाय को लेकर प्रमाणपत्र देना होगा। यह जानकारी पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने लोकसभा में दी। फ्लू जैसी यह बीमारी मच्छर के काटने से फैलती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 40 देशों को इससे प्रभावित देशों की श्रेणी में रखा है।

पढ़ेंः सांसद ने अपनी ही सरकार पर उठाई उंगली