Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर में तनाव बरकरार, 1 हफ्ते और बढ़ाई गई स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियां

छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला राज्य में कानून व्यवस्था की समस्या को देखते हुए लिया गया है।

By Atul GuptaEdited By: Updated: Sun, 17 Jul 2016 02:55 PM (IST)
Hero Image

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने घाटी में जारी हिंसा को देखते हुए ग्रीष्मकारलीन छुट्टियों को 25 तारीख तक के लिए बढ़ा दिया है। पहले के ऑर्डर के मुताबिक 18 जुलाई से सभी स्कूल और कॉलेज खुलने थे। राज्य के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर के मुताबिक सरकार ने स्कूल और कॉलेजों में गर्मी की छुट्टियों को और एक हफ्ते तक बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने ये भी कहा कि छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला राज्य में कानून व्यवस्था की समस्या को देखते हुए लिया गया है।


आपको बता दें कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के आंतकी बुरहान वानी की मौत के बाद 9 जुलाई से घाटी में हिंसक प्रदर्शन जारी है जिसमें अबतक 39 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3160 लोग घायल हैं। सुरक्षाबलों के भी 1500 जवान घायल बताए जा रहे हैं। अलगाववादियों ने भी 72 घंटे तक कश्मीर बंद बुलाया जिससे घाटी में तनाव और बढ़ गया है।

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, 3 आतंकी मार गिराए