सामान्य नहीं सुनंदा की मौत, शव पर मिले चोट के निशान
जीते जी चर्चा का विषय बनी रहीं सुनंदा पुष्कर मरने के बाद भी अपने पीछे चर्चाओं का लंबा सिलसिला छोड़ गईं। उनके शव पर मिले चोटों के निशान, आमाशय व आंत में कुछ खास न मिलने और असामान्य मौत की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इन चर्चाओं को और सनसनीखेज बना दिया। पुलिस ने मौैत की वजहों पर सुनंदा के पति केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से कई घंटे पूछताछ भी की। इसके बाद तबीयत की खराबी के चलते थरूर एम्स में भर्ती हुए लेकिन कुछ घंटे बाद ही अर्धागिनी रहीं सुनंदा को अंतिम विदाई देने के
नई दिल्ली [जेएनएन]। जीते जी चर्चा का विषय बनी रहीं सुनंदा पुष्कर मरने के बाद भी अपने पीछे चर्चाओं का लंबा सिलसिला छोड़ गईं। उनके शव पर मिले चोटों के निशान, आमाशय व आंत में कुछ खास न मिलने और असामान्य मौत की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इन चर्चाओं को और सनसनीखेज बना दिया। पुलिस ने मौैत की वजहों पर सुनंदा के पति केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से कई घंटे पूछताछ भी की। इसके बाद तबीयत की खराबी के चलते थरूर एम्स में भर्ती हुए लेकिन कुछ घंटे बाद ही अर्धागिनी रहीं सुनंदा को अंतिम विदाई देने के लिए पार्थिव शरीर के पास आ गए। जुदाई के इन पलों में कई बार उनकी आंखें गीली हुईं।
शुक्रवार रात राजधानी के एक पंचतारा होटल के कमरे में हुई मौत के बाद सुनंदा का शव देर रात एम्स लाया गया जहां शनिवार को मध्याह्न में तीन डॉक्टरों की एक टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसका पोस्टमार्टम किया। कैमरे के सामने करीब दो घंटे चले पोस्टमार्टम के बाद मीडिया से मुखातिब हुए डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि सुनंदा की मौत अचानक और असामान्य थी। उनके शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए। ये निशान गले और कलाई पर थे। उन्होंने कई दिन से कुछ खाया नहीं था। सुनंदा की मौत शुक्रवार अपराह्न तीन-चार बजे हुई थी। पोस्टमार्टम करने वाली टीम में शामिल डॉ. आदर्श कुमार ने मौत की वजह जहर या नशीले पदार्थ की अधिकता होने से भी इन्कार नहीं किया है। सुनंदा स्टमक ट्यूबरक्यूलोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित थीं और उनका इलाज चल रहा था। कुछ परीक्षणों के बाद दो-तीन दिन में पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आ जाएगी। शुक्रवार रात नौ बजे सुनंदा की मौत का सबसे पहले उनके पति शशि थरूर को पता चला, इसके बाद उन्होंने अपने निजी सचिव अभिनव कुमार को बुलाया। निजी सचिव ने ही पुलिस को फोन करके मंत्री की पत्नी की मौत की सूचना दी। शनिवार सुबह सुनंदा की दूसरी शादी से हुआ बेटा शिव मेनन (21) दुबई से नई दिल्ली आ गया। शाम को पिता, पति, बेटे और भाई की मौजूदगी में लोदी रोड स्थित श्मशान घाट पर सुनंदा के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया।