Move to Jagran APP

जाफना में हुई थी नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीलंका यात्रा के दौरान जाफना में उनकी सुरक्षा में गंभीर खामी सामने आई थी। एक श्रीलंकाई युवक मोदी से हाथ मिलाने के लिए उनके करीब तक पहुंच गया।

By Sumit KumarEdited By: Updated: Fri, 20 Mar 2015 03:15 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीलंका यात्रा के दौरान जाफना में उनकी सुरक्षा में गंभीर खामी सामने आई थी। एक श्रीलंकाई युवक मोदी से हाथ मिलाने के लिए उनके करीब तक पहुंच गया। हालांकि, उसे हाथ मिलाने से पहले ही पकड़ लिया गया। घटना शनिवार को उस वक्त हु्ई जब प्रधानमंत्री एक समारोह के बाद अपनी कार की ओर जा रहे थे। यह पहला मौका था जब किसी प्रधानमंत्री ने इस इलाके का दौरा किया था।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना की जांच स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप (एसपीजी) कर रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, सुरक्षा घेरे के दो अफसर इसके लिए जिम्मेदार हैं। इस घेरे के एक भाग को भेदकर ही यह युवक प्रधानमंत्री तक पहुंचा था। प्रधानमंत्री कार्यालय इस जांच की निगरानी कर रहा है। रॉ के अलावा विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय भी इस जांच का हिस्सा हैं। सभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस स्तर पर सुरक्षा में चूक हुई।

पढ़ें - रायपुर में रची गई थी पीएम मोदी पर हमले की साजिश

14 मार्च को शाम चार बजे के करीब प्रधानमंत्री मोदी तमिल आबादी वाले इलाके के एक गांव लावल्लेई में माहिला लाभार्थियों को घरों के प्रमाणपत्र देने के समारोह के बाद लौट रहे थे। वे अपनी कार में बैठने के लिए मंच के पीछे की ओर गए। जैसे ही वे सफेद एसयूवी में बैठने के लिए बढ़े, 20 साल का एक युवक उनकी ओर बढ़ा। वह युवक उनसे हाथ मिलने वाला ही था कि सुरक्षा कर्मियों ने उस पकड़ लिया। सूत्रों का कहना है कि वह युवक मोदी के करीब तक तो चला गया, पर उन्हें छू नहीं सका।

पढ़ें - मोदी समर्थक अमेरिकी सांसद को देना पड़ा इस्तीफा

युवक ने सुरक्षा कर्मियों को बताया कि वह मोदी से हाथ मिलाना चाहता था और एक तस्वीर खिंचवाना चाहता था। शुरुआती जांच के बाद एसपीजी के अधिकारियों ने इस युवक को श्रीलंकाई पुलिस के हवाले कर दिया। एसपीजी और श्रीलंकाई पुलिस ने इस युवक से पूछा कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद वह इस स्थान तक पहुंचने में कैसे कामयाब हुआ।

पूछताछ में युवक ने कुछ लोगों के नाम बताए। उसने जाफना में तैनात दूतावास के एक अधिकारी का नाम भी लिया। भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने युवक से पूछताछ के बाद उसे रिहा कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि श्रीलंकाई पुलिस ने भारतीय अधिकारियों को पूरा सहयोग दिया।

पढ़ें - वोटिंग में गैरहाजिर रहे 20 सांसदों की पीएम ने लगाई क्लास

साभार - नई दुनिया