पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा कड़ी
पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गणतंत्र दिवस को देखते हुए पहले की दिल्ली की सड़कों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया था। इसके अलावा दिल्ली में जारी ऑड इवेन फामूले को लागू करवाने के लिए भी अतिरिक्त
नई दिल्ली। पंजाब में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। इस हमलें में सभी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है वहीं चार जवान भी हताहत हुए हैं। इस हमले के मद्देनजर पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है साथ ही दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। सड़कों पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही सड़कों पर बेरिकेट लगाकर वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर स्वात टीम और क्वीक रिएक्शन टीम को भी कई जगहों पर तैनात किया गया है। बस स्टेंड, आईजीआई एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जब-जब भारत ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, पाक से मिला धोखा