Move to Jagran APP

बलूचिस्तान पर मोदी के बयान का शिवसेना ने मजाक उड़ाया

शिवसेना ने पूछा है कि जिन बलूच नेताओं पर पाकिस्तान ने राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया है, उन्हें बचाने के लिए क्या मोदी सेना भेजेंगे?

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2016 06:04 PM (IST)
Hero Image

मुंबई, प्रेट्र। केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा के साथ सरकार चलाने के बावजूद शिवसेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती है। पार्टी ने अब बलूचिस्तान पर बयान देने के लिए मोदी का मजाक उड़ाया है। इसने पूछा है कि जिन बलूच नेताओं पर पाकिस्तान ने राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया है, उन्हें बचाने के लिए क्या मोदी सेना भेजेंगे?

शिवसेना के मुखपत्र सामना में बुधवार को प्रकाशित संपादकीय के अनुसार, मोदी के बयान का समर्थन करने के लिए बलूच नेताओं को भारी कीमत चुकानी पड़ी। उन पर पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसे मामले दर्ज किए गए।

पढ़ेंः भारत के बाद US ने उठाया PoK अौर बलुचिस्तान का मुद्दा, पाक को लताड़ा

इसके बाद पार्टी ने पूछा कि अब हमारे प्रधानमंत्री उनका समर्थन किस तरह करेंगे? क्या वे उन्हें बचाने के लिए सेना भेजेंगे? या एक बार फिर वे पाकिस्तान की निंदा करते हुए एक बयान दे देंगे? इन नेताओं को सिर्फ मोदी का समर्थन करने के लिए मुसीबत में फंसना पड़ा।

पढ़ेंः बलुचिस्तान में पीएम मोदी की तस्वीर के साथ लहराया तिरंगा