Move to Jagran APP

आसाराम दूसरे पोटेंसी टेस्ट में भी पास, 22 तक बढ़ी रिमांड

अहमदाबाद। आसाराम को अब अदालत ने 22 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। इससे पहले 15 अक्टूबर को अदालत ने आसाराम को चार दिन की रिमांड पर सौंपा था। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद अहमदाबाद पुलिस के विशेष जांच दल [एसआइटी] ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदालत में पेश किया। पुलिस ने आसाराम से पूछताछ के लिए और 10 दिनों की रिमांड की मांग की।

By Edited By: Updated: Sat, 19 Oct 2013 06:50 PM (IST)
Hero Image

अहमदाबाद। आसाराम को अब अदालत ने 22 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। इससे पहले 15 अक्टूबर को अदालत ने आसाराम को चार दिन की रिमांड पर सौंपा था। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद अहमदाबाद पुलिस के विशेष जांच दल [एसआइटी] ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदालत में पेश किया। पुलिस ने आसाराम से पूछताछ के लिए और 10 दिनों की रिमांड की मांग की।

अभियोजन पक्ष ने रिमांड की अवधि बढ़ाने की मांग करते हुए दलील दी कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं दे रहा है। पूछताछ के दौरान साधकों द्वारा खलल पहुंचाने से भी जांच में अवरोध पैदा हो रहे हैं। आसाराम की ओर से रिमांड का विरोध नहीं किया गया।

इससे पहले राजस्थान के बाद गुजरात पुलिस ने भी शुक्रवार को आसाराम का मर्दानगी परीक्षण [पोटेंसी टेस्ट] कराया, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया। गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस द्वारा कराए गए परीक्षण में यह पॉजिटिव ही था।

आसाराम की पत्नी और बेटी को अंतरिम जमानत

वहीं, गुजरात हाई कोर्ट नारायण साई की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगी। गुजरात क्राइम ब्रांच ने बताया कि नारायण साई की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस ने आगरा के शाहगंज क्षेत्र में डेरा डाला हुआ है पुलिस को शक है कि नारायण साई यहां हो सकता है।

पुलिस ने कोर्ट में नारायण साई को फरार बताया और कहा, उसने फर्जी शपथ पत्र दाखिल किया है। उसके खिलाफ दिल्ली के पांडव नगर थाने में शिकायत दर्ज है, लेकिन न्यायाधीश एजे देसाई ने मूल दस्तावेज पेश करने का निर्देश देते हुए सुनवाई टाल दी। इसके साथ ही आसाराम की जमानत भी टल गयी है, क्योंकि नारायण साई की अर्जी निपटने के बाद ही आसाराम की अर्जी पर सुनवाई होगी। ज्ञात हो, इसी मामले में आसाराम की पत्नी लक्ष्मी और पुत्री भारती को जिला एवं सत्र न्यायालय गुरुवार को सशर्त अंतरिम जमानत दे चुकी है।

नारायण साई की तलाश में छापा

उधर, आसाराम के पुत्र नारायण साई की मदद करने के आरोप में सूरत पुलिस ने दिल्ली से एक व्यक्ति धर्मेश को गिरफ्तार किया है। धर्मेश को कोर्ट ने दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया है। राजेंद्र नगर के समीप स्थित रिज रोड आश्रम के संचालक धर्मेश को आसाराम का शिष्य बताया जाता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर