किंगफिशर के खिलाफ SFIO की जांच जारी:अरुण जेटली
बैंको का कर्ज न लौटाने वाले विजय माल्या की एयलाइंस कंपनी किंगफिशर के खिलाफ गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय(SFIO) की जांच चल रही है।
नई दिल्ली, प्रेट्र । बैंको का कर्ज न लौटाने वाले विजय माल्या की एयरलाइंस कंपनी किंगफिशर के खिलाफ गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय(SFIO) की जांच चल रही है। वित्तीय अनियमतता को लेकर कंपनी के खिलाफ इस जांच के बारे में सरकार ने संसद को जानकारी दी।
राज्यसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक सवाल के जवाब में बताया कि चूंकि इस मामले में जांच चल रही है, इसलिए कुछ भी कहना सही नहीं है। यूबी ग्रुप की ऑडिटिंग को लेकर खामियों के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने ये कहा। भारी कर्ज व संचालन से जुड़ी अनियमितताओं के बाद कंपनी 2012 में बंदी की घोषणा की गई थी।
विजय माल्या लखनऊ में भी बड़ा बकायेदार
अलग-अलग तरह के अपराधों की जांच करनेवाली संस्था एसएफआईओ(SFIO) कंपनी मामलों के मंत्रालय की सिफारिश के बाद वित्तीय गड़बड़ियों के संबंध में जांच कर रही है। एशो आराम का जीवन जीने वाले विजय माल्या पर बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है, जिसके चलते बैंकों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी उनके खिलाफ मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज किया है।