Move to Jagran APP

.. अब 'बेअंत सिंह' के हत्यारे 'भुल्लर' को रिहा करने की मांग

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के हत्यारों को तमिलानाडु सरकार की ओर से रिहा करने के फैसले का असर अब पंजाब में भी दिखने लगा है। पंजाब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने बेअंत सिंह के हत्यारे आतंकवादी देविंदर पाल सिंह भुल्लर को रिहा करने की मांग कर दी है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की ह

By Edited By: Updated: Thu, 20 Feb 2014 06:36 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के हत्यारों को तमिलानाडु सरकार की ओर से रिहा करने के फैसले का असर अब पंजाब में भी दिखने लगा है। पंजाब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने बेअंत सिंह के हत्यारे आतंकवादी देविंदर पाल सिंह भुल्लर को रिहा करने की मांग कर दी है।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के आरोप में भुल्लर को फांसी की सजा सुनाई गई थी। हालांकि इस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है। मालूम हो कि अभी दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी के तीन हत्यारों की फांसी की सजा को भी उम्र कैद में बदला गया था। इसका आधार दया याचिका को बहुत ज्यादा समय तक लंबित रखना बताया गया है। राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई की तर्ज पर ही अब एसजीपीसी भुल्लर की रिहाई की मांग कर रही है। भुल्लर 20 से ज्यादा साल से जेल में है।

पढ़ें : भुल्लर की फांसी की सजा रद होने के आसार

पढ़ें : न्याय के खिलाफ है राजीव के हत्यारों की रिहाई : मनमोहन