आलम की गिरफ्तारी पर गंभीर परिणामों की धमकी
केंद्र सरकार की ओर से मसर्रत आलम के खिलाफ सभी मामलों पर तेजी से कानूनी कार्रवाई करने और उसकी गतिविधियों पर निगरानी के लिए राज्य सरकार को दी गई सलाह के बीच कट्टरपंथी सैयद अली शाह गिलानी ने गुरुवार को आलम की दोबारा गिरफ्तारी पर गंभीर परिणामों की धमकी दी
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Fri, 13 Mar 2015 05:40 PM (IST)
श्रीनगर, जागरण ब्यूरो। केंद्र सरकार की ओर से मसर्रत आलम के खिलाफ सभी मामलों पर तेजी से कानूनी कार्रवाई करने और उसकी गतिविधियों पर निगरानी के लिए राज्य सरकार को दी गई सलाह के बीच कट्टरपंथी सैयद अली शाह गिलानी ने गुरुवार को आलम की दोबारा गिरफ्तारी पर गंभीर परिणामों की धमकी दी है।
कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता और मुस्लिम लीग के प्रधान मसर्रत आलम को पिछले सप्ताह ही जेल से रिहा किया गया है। उसकी रिहाई को लेकर कश्मीर से लेकर दिल्ली तक की सियासत गरमा गई है। आलम को दोबारा गिरफ्तार किए जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि मसर्रत आलम को नुकसान पहुंचाने की साजिश हो रही है। उसे दोबारा जेल में बंद करने का बहाना तलाशा जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो नई दिल्ली को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।पढ़ेंः मसर्रत की रिहाई पर जम्मू में आक्रोश