शंकर नागदेव को यूपी के सीएम पर भरोसा, लखनऊ में मिले ज्योति के पिता
लखनऊ। कानपुर के ज्योति हाई प्रोफाइल मर्डर मामले में आज ज्योति के पिता शंकर नागदेव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर मुलाकात की। मुलाकात के समय शंकर नागदेव के साथ उनकी पत्नी तथा उनके दोनों पुत्र भी थे। मुलाकात के बाद शंकर नागदेव ने उत्तर प्रदेश के सीएम पर पूरा भरोसा जत
By Edited By: Updated: Tue, 12 Aug 2014 03:21 PM (IST)
लखनऊ। कानपुर के ज्योति हाई प्रोफाइल मर्डर मामले में आज ज्योति के पिता शंकर नागदेव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर मुलाकात की। मुलाकात के समय शंकर नागदेव के साथ उनकी पत्नी तथा उनके दोनों पुत्र भी थे। मुलाकात के बाद शंकर नागदेव ने उत्तर प्रदेश के सीएम पर पूरा भरोसा जताया।
जबलपुर निवासी ज्योति के पिता शंकर नागदेव दिन में करीब डेढ़ बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले। ज्योति श्यामदसानी की हत्या के 17 दिन बाद पिता शंकर नागदेव ने बेटी को न्याय दिलाने के लिए अखिलेश यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद शंकर नागदेव ने कहा कि हमको उत्तर प्रदेश के सीएम पर भरोसा है। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा था कि वह भी एक बेटी के पिता हैं और उन्हें न्याय दिलाएंगे। इसी कारण वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की हैसियत से नहीं बल्कि एक बेटी के पिता अखिलेश यादव से मिले थे। शंकर नागदेव ने पुलिस की कार्रवाई पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि कानपुर के अधिकारियों ने जो सहयोग दिया वह सुकून देने वाला है लेकिन अभी इससे पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। जब तक आरोपियों को फांसी की सजा नहीं हो जाती वह चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने बताया कि कानपुर में उनके ऊपर काफी दबाव बनाया जा रहा है। आज सीएम से मुलाकात के दौरान मैंने सारे दबाव की जानकारी उनको दे दी है। मैंने इस हत्याकांड के बारे में अपनी सारी मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रख दीं हैं। उन्होंने मेरे साथ सहानुभूति पूर्ण व्यवहार किया है। साथ ही इस मामले में पूरी तरह से न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।