शांति भूषण सीडी मामले में पुलिस की खिंचाई
राज्यसभा सदस्य अमर सिंह और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण की कथित बातचीत वाली सीडी मामले में मंगलवार को अदालत ने दिल्ली पुलिस की जमकर खिंचाई की। पूछा कि पुलिस ने दोनों नेताओं के इस संबंध में बयान क्यों नहीं दर्ज किए। तीस हजारी कोर्ट के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव ने मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर कटाक्ष किया।
नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। राज्यसभा सदस्य अमर सिंह और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण की कथित बातचीत वाली सीडी मामले में मंगलवार को अदालत ने दिल्ली पुलिस की जमकर खिंचाई की। पूछा कि पुलिस ने दोनों नेताओं के इस संबंध में बयान क्यों नहीं दर्ज किए। तीस हजारी कोर्ट के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव ने मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर कटाक्ष किया।
अदालत ने कहा कि जब पुलिस ने अमर और मुलायम का बयान ही दर्ज नहीं किया तो वह यह कैसे साबित करेगी कि सीडी असली है या नकली। अदालत ने यह टिप्पणी उस समय की, जब शिकायकर्ता शांति भूषण ने दलील दी कि उनके और मुलायम सिंह के बीच बातचीत होने की पुष्टि करने के लिए पुलिस को अमर और मुलायम के बयान दर्ज करने चाहिए। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने गत अगस्त में इस मामले को बंद करने के लिए अदालत की अनुमति मांगी थी। शांति भूषण ने अपनी शिकायत में सीडी के साथ छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए इसकी सत्यता की जांच कराने की मांग की थी।