शरद यादव समेत सुरेश प्रभु और पियूष गोयल भी निर्विरोध पहुंचे राज्यसभा
शरद यादव, मीसा भारती, राम जेठमलानी समेत कई अन्यों को राज्य सभा के लिए चुन लिया गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सुरेश प्रभु भी निर्विरोध चुन लिए गए।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 03 Jun 2016 09:56 PM (IST)
नई दिल्ली (एएनआई)। राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन वापसी की समयसीमा खत्म होने के साथ ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सुरेश प्रभु निर्विरोध चुन लिए गए। वहीं, कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम, जद यू नेता शरद यादव और तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक और द्रमुक के सभी छह उम्मीदवारों ने निर्विरोध चुनाव जीत लिया।
अपनी जान बचाने समुद्र में 20 घंटों तक जूझता रहा, फिर हुआ ये शुक्रवार को दोपहर तक कोई भी नामांकन वापस न होने से महाराष्ट्र से राज्यसभा सीट के सभी छह उम्मीदवारों का उच्च सदन में निर्वाचन हो गया। पी. चिदंबरम, गोयल और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी), भाजपा के विनय सहस्त्रबुद्धे व विकास महात्मे और शिवसेना के संजय राऊत उच्च सदन में पहुंच गए हैं।मथुरा की हिंसक घटना को रिजिजू ने बताया यूपी सरकार की विफलता
वहीं, तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के चार प्रत्याशी आर. वैतिलिंगम, ए.नवनीतकृष्णन, ए.विजयकुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री एसआर बालासुब्रह्ममोनियनबिना किसी मुकाबले के राज्यसभा पहुंच गए हैं। वहीं, द्रमुक के दो प्रत्याशी आरएस भारती और टीकेएस एलनगोवन भी उच्च सदन का हिस्सा बन गए हैं। तमिलनाडु में 29 जून को सेवानिवृत्त हो रहे छह सांसदों की जगह को यह नामित सदस्य भरेंगे। राज्य में चार सांसदों के चुनाव से अन्नाद्रमुक और मजबूत होगा और उसकी 12 सीटें हो जाएंगी जोकि अभी 11 ही हैं। जबकि द्रमुक की चार सीटें बरकरार रहेंगी।
वहीं, तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के चार प्रत्याशी आर. वैतिलिंगम, ए.नवनीतकृष्णन, ए.विजयकुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री एसआर बालासुब्रह्ममोनियनबिना किसी मुकाबले के राज्यसभा पहुंच गए हैं। वहीं, द्रमुक के दो प्रत्याशी आरएस भारती और टीकेएस एलनगोवन भी उच्च सदन का हिस्सा बन गए हैं। तमिलनाडु में 29 जून को सेवानिवृत्त हो रहे छह सांसदों की जगह को यह नामित सदस्य भरेंगे। राज्य में चार सांसदों के चुनाव से अन्नाद्रमुक और मजबूत होगा और उसकी 12 सीटें हो जाएंगी जोकि अभी 11 ही हैं। जबकि द्रमुक की चार सीटें बरकरार रहेंगी।
बढ़ने को हैं गेहूं की कीमत, खरीदना हो तो अभी है आपके पास समय!दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल वायएसआर कांग्रेस के डमी प्रत्याशी वी. सुनंदा रेड्डी के नामांकन वापस लेने के साथ ही चार प्रमुख प्रत्याशियों का रास्ता साफ हो गया है। लिहाजा, भाजपा की सहयोगी तेदेपा के समर्थित प्रत्याशी रेल मंत्री सुरेश प्रभु, वाइ. सत्यनारायण चौधरी, तेदेपा के टीजी वेंकटेश और विजयसाइ रेड्डी राज्यसभा पहुंच गए हैं। जबकि बिहार में सत्तारूढ़ जदयू के शरद यादव, राजद के समर्थन वाले सुप्रीम कोर्ट के प्रख्यात वकील राम जेठमलानी और राजद सुप्रीमो की बेटी मीसा भारती समेत पांच प्रत्याशी निर्विरोध राज्यसभा पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि लालू के रांची में करोड़ों के चारा घोटाले की पैरवी जेठमलानी ही कर रहे हैं। बिहार से राज्यसभा में अपनी जगह पक्की करने वाले दो अन्य उम्मीदवारों में जद यू के रामचंद्र प्रसाद सिंह और भाजपा के गोपाल नारायण सिंह हैं। इसी के साथ उच्च सदन में बिहार से विभिन्न दलों की सीटें-: जदयू 9, भाजपा 5 और राजद 2 हैं।
इसीतरह पंजाब से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी और पंजाब के सत्तारूढ़ अकाली दल के बलविंदर सिंह भुंडर राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुन लिए गए हैं। पंजाब से राज्यसभा की दो सीटें 4 जुलाई को खाली हो रही हैं। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश की 11 सीटों के लिए दो अतिरिक्त उम्मीदवारों के चलते चुनाव होना तय हो गया है। यहां कई प्रमुख दल अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। रिर्टनिंग अफसर और प्रधान सचिव (विधानसभा) प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि राज्यसभा के 12 उम्मीदवारों में से किसी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया है।भूमध्य सागर में डूबी नौका, लीबिया के तट पर मिले 100 से अधिक शव यहां राज्यसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति महापात्र के कारण दिलचस्प हो गया है। प्रीति के आखिरी क्षणों में 12वां प्रत्याशी बनने के साथ अगले हफ्ते 11 सीटों के लिए निर्वाचन तय हो गया है। इसके चलते यूपी से कपिल सिब्बल की जीत दांव पर लग गई है। उन्हें पांच अतिरिक्त वोटों की जरूरत होगी जबकि कांग्रेस के 29 विधायकों और प्रत्येक प्रत्याशी को राज्यसभा तक पहुंचने के लिए 34 वोटों की आवश्यकता होगी।वैज्ञानिकों की सोच से कहीं तेजी से फैल रहा है ब्रह्मांड