नसबंदी से कांग्रेस गई, नोटबंदी से भाजपा जाएगी: शरद यादव
शरद यादव ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला जारी रखा है। उन्होंने रविवार को यहां कहा कि यह बिना योजना के उठाया गया अदूरदर्शिता वाला कदम है।
नई दिल्ली, प्रेट्र। पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इतर जदयू नेता शरद यादव ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला जारी रखा है। उन्होंने रविवार को यहां कहा कि यह बिना योजना के उठाया गया अदूरदर्शिता वाला कदम है। यह भाजपा के लिए घातक होगा। नसबंदी ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था। नोटबंदी भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस कदम से देशभर में अराजकता का माहौल बना हुआ है। जदयू नेता ने कहा कि कुछ नेताओं द्वारा कॉरपोरेट समूहों से रिश्वत लेने का मामला सामने आने के बाद जल्दबाजी में यह कदम उठाया गया। शरद यादव का रुख पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार से उलट है। नीतीश ने 1000 और 500 के नोट बंद करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने काला धन रखने वालों के खिलाफ और कदम उठाने की भी मांग की है।