किरण बेदी ने भाजपा में जाने से पहले चर्चा नहीं की : अन्ना
किरण बेदी के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने ये फैसला करने से पहले उनसे विचार विमर्श नहीं किया। वह जन लोकपाल आंदोलन के दौरान अन्ना की सहयोगी रही हैं। अपने गृह क्षेत्र रालेगण सिद्धि में अन्ना हजारे ने कहा, 'भाजपा में
By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 16 Jan 2015 09:16 PM (IST)
मुंबई। किरण बेदी के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने ये फैसला करने से पहले उनसे विचार विमर्श नहीं किया। वह जन लोकपाल आंदोलन के दौरान अन्ना की सहयोगी रही हैं। अपने गृह क्षेत्र रालेगण सिद्धि में अन्ना हजारे ने कहा, 'भाजपा में शामिल होने के बारे में फैसला लेने से पहले उन्होंने मुझसे कोई विचार विमर्श नहीं किया।'
किरण की हुंकार, केजरीवाल के खिलाफ लड़ने को तैयारभाजपा सिर्फ मुझे हराने के लिए लड़ रही चुनाव: केजरीवाल उन्होंने यह जवाब पूर्व आइपीएस अधिकारी बेदी के भाजपा में जाने के बारे में पूछे जाने पर दिया। बेदी के उनके संपर्क में रहने के सवाल पर अन्ना ने बताया कि एक साल पहले पिछला आंदोलन समाप्त होने के बाद से वह रालेगण नहीं आई और न ही उनके संपर्क में हैं। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को किरण बेदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया।