Sheikh Hasina: शेख हसीना ने हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से की मुलाकात, भारत को बताया सच्चा मित्र
Sheikh Hasina India Visit बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को ही भारत आईं हैं। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने कहा भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है। इस यात्रा से भारत और बांग्लादेश के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूती मिलेगी।
By Babli KumariEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 12:38 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस में अपने भारतीय समकक्ष पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इससे पहले शेख हसीना ने राजघाट पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया।
स्वागत के तुरंत बाद, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा कि वह नई दिल्ली और ढाका के बीच महत्वपूर्ण संबंधों को ध्यान में रखते हुए हर बार भारत में आकर खुश महसूस करती हैं।
बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने कहा, भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है। जब भी मैं यहां आती हूं, तो यह मेरे लिए खुशी की बात होती है। मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा रखती हूं। हमारा देश जब आज़ाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया,उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं।दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बैठक करने हैदराबाद हाउस पहुंचे। pic.twitter.com/UTVsKsfdd2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
बांग्लादेश की पीएम हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। हसीना ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे।
हसीना के स्वागत के लिए राष्ट्रपति भवन को सजाया गया था। वह आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलने वाली हैं।#WATCH दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/l2PUyN55Tj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
12 बार हो चुकी है दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात मालूम हो कि 2021 में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के 50वीं वर्षगांठ के बाद यह उनकी पहली यात्रा है। पिछले साल बांग्लादेश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ और राष्ट्र के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती भी मनाई गई थी।बता दें कि पीएम मोदी ने 2021 में बांग्लादेश का दौरा किया था। मैत्री दिवस समारोह दिल्ली और ढाका सहित दुनिया भर की 20 राजधानियों में आयोजित किया गया था। 2015 से अब तक दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की 12 बार मुलाकात हो चुकी है।