प्याज ने फिर उड़ाई शीला की नींद
प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को फिर बेचैन कर दिया है। ठीक विधानसभा चुनाव से पहले प्याज की कीमतों में भारी उछाल से परेशान दीक्षित ने कहा कि भारी बारिश व तूफान के कारण देशभर में प्याज की फसल प्रभावित हुई है और दिल्ली में इसकी आवक भी कम हुई है।
By Edited By: Updated: Thu, 24 Oct 2013 05:12 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को फिर बेचैन कर दिया है। ठीक विधानसभा चुनाव से पहले प्याज की कीमतों में भारी उछाल से परेशान दीक्षित ने कहा कि भारी बारिश व तूफान के कारण देशभर में प्याज की फसल प्रभावित हुई है और दिल्ली में इसकी आवक भी कम हुई है। कुछ राज्यों में इसकी जमाखोरी होने की वजह से भी कीमतों पर असर पड़ा है।
पढ़ें: प्याज का संकट और गहराया अपने निवास पर बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार प्याज की कीमतों पर काबू पाने के हरसंभव उपाय करेगी। उन्होंने दिल्ली के व्यापारियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा, मैं सबसे अपील करती हूं कि वे इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करें। उन्होंने बताया कि देशभर में प्याज की कीमतें बढ़ी हैं। कोई ऐसा शहर नहीं है, जहां इसकी कीमतों में इजाफा नहीं हुआ हो। इसकी औसत कीमत 83 रुपये प्रति किलोग्राम है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आज की स्थिति की तुलना वर्ष 1998 से कर रहे हैं। लेकिन तब की कीमतों से आज की कीमतों की तुलना की जाए तो कायदे से दिल्ली में प्याज 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा होता। लिहाजा, इस मुद्दे पर कोई सियासत नहीं होनी चाहिए। सरकार बहुत जल्दी इसकी बढ़ी हुई कीमतों पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने दावा किया कि आज भी मदर डेयरी व केंद्रीय भंडारों में प्याज 55 से 65 रुपये प्रति किलो तक की दर से बेचा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में प्याज की कीमतों को काबू करने के लिए व्यापारियों ने 55 स्थानों पर मोबाइल वाहन तैनात कर दिए हैं, जहां वाजिब कीमतों पर प्याज बिक रहा है। खाद्य आपूर्ति मंत्री हारून यूसुफ ने कहा कि दिल्ली में प्याज की जमाखोरी पर नजर रख रही है। हालांकि, इस बारे में मुख्यमंत्री का कहना था कि दिल्ली में जमाखोरी करने की जगह नहीं है।
वहीं, कृषि उत्पाद व्यापार समिति (एपीएमसी) के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने दावा किया कि राजस्थान से प्याज की आवक बढ़नी शुरू हो गई है। अगले दो-तीन दिनों में शहर में प्याज के दाम गिरने लगेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि व्यापारियों ने शहर भर में दो सौ स्थानों पर 53, 55 तथा 60 रुपये प्रति किलो की दर से बिक्री शुरू करने की तैयारी कर ली है। 55 स्थानों पर यह बिक्री शुरू हो गई है बाकी स्थानों पर बृहस्पतिवार से प्याज की बिक्री शुरू हो जाएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर