बचाव में उतरे खुर्शीद, 'शिंदे की जिंदगी पटना तक सीमित नहीं'
पटना में बम धमाके के दौरान गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे भाजपा की आलोचना का शिकार हो गए हैं। इस बीच शिंदे का बचाव करने उतरे कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने विपक्षी दल को आड़े हाथों देते हुए कहा कि सुशील कुमार शिंदे का जीवन पटना तक सीमित नहीं है।
By Edited By: Updated: Tue, 29 Oct 2013 01:54 PM (IST)
नई दिल्ली। पटना में बम धमाके के दौरान गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे भाजपा की आलोचना का शिकार हो गए हैं। इस बीच शिंदे का बचाव करने उतरे कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने विपक्षी दल को आड़े हाथों देते हुए कहा कि सुशील कुमार शिंदे का जीवन पटना तक सीमित नहीं है।
पढ़ें : शिंदे ने खोली नीतीश के दावे की पोल खुर्शीद ने बम धमाके के बावजूद पटना रैली को जारी रखने पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि 'इस प्रकार की घटना होने के बाद, कुछ भी हो आपको सब छोड़ देना चाहिए।' धमाके के बाद एक म्यूजिक लॉन्च पर मौजूद शिंदे का साथ देते हुए विदेश मंत्री ने कहा, 'शिंदे की जिंदगी पटना तक सीमित नहीं है और ये खराब चीज हुई है।' पढ़ें : मोदी की सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत नहीं
खुर्शीद ने कहा, 'कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है और अगर राज्य सरकार शिंदे या गृह मंत्रालय को जिम्मा लेने की मांग करती है तो वह फोन पर भी मौजूद हैं।' रैली को जारी रखने पर मोदी की आलोचना करते हुए विदेश मंत्री ने कहा, 'मैं पूछ सकता हूं कि क्या रैली को रद्द किया गया? आप शिंदे की आलोचना कर रहे हैं लेकिन किसी ने मोदी पर कोई सवाल नहीं किया, वह अपना भाषण बोलते रहे, मरने वाले लोगों पर दो शब्द भी नहीं बोले, क्योंकि यह उनकी स्क्रीप्ट में नहीं था।'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर