बढ़ती नक्सली हिंसा को लेकर बिहार सरकार पर भड़का केंद्र
नई दिल्ली। बढ़ती नक्सली हिंसा को लेकर केंद्र ने बिहार की नीतीश सरकार को आड़े हाथ लिया है। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने माओवादी हिंसा रोकने में नाकामी के लिए राज्य सरकार की कटु आलोचना की है। उनका कहना है कि राज्य में हालात बेहद चिंताजनक हो गई है। नक्सलियों से निपटने की रणनीति को लेकर बिहार पुलिस
By Edited By: Updated: Wed, 11 Dec 2013 09:13 PM (IST)
नई दिल्ली। बढ़ती नक्सली हिंसा को लेकर केंद्र ने बिहार की नीतीश सरकार को आड़े हाथ लिया है। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने माओवादी हिंसा रोकने में नाकामी के लिए राज्य सरकार की कटु आलोचना की है। उनका कहना है कि राज्य में हालात बेहद चिंताजनक हो गई है। नक्सलियों से निपटने की रणनीति को लेकर बिहार पुलिस और केंद्रीय बलों के बीच समन्वय पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे तल्ख पत्र में शिंदे ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने की सलाह दी है। बकौल शिंदे, 'आखिर क्या कारण है कि नक्सली हथियार लूटने के लिए बिहार पुलिस के ही जवान चुनते हैं। लगता है कि राज्य पुलिस के जवानों को उग्रवादी हिंसा से निपटने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है। यही कारण है कि इस साल अब तक माओवादी राज्य पुलिस के जवानों से 38 अत्याधुनिक हथियार लूट चुके हैं।' उनके अनुसार, 'इस वर्ष अभी तक राज्य में सुरक्षा बलों के 27 जवान नक्सली हिंसा की भेंट चढ़े हैं। यह वाकई बेहद अधिक है।' शिंदे ने मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि नक्सली हिंसा से निपटने के लिए वह अन्य राज्यों द्वारा अख्तियार किए जा रहे तौर-तरीकों से सीख लें। गृह मंत्री के मुताबिक बढ़ती माओवादी हिंसा को काबू करने में राज्य सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों में तो समन्वय का अभाव है ही। पढ़ें : नक्सलियों ने पुलिस जीप उड़ाई, आठ शहीद इस संबंध में पड़ोसी राज्य झारखंड से भी किसी किस्म का सहयोग नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने नसीहत दी है कि राज्य सरकार को अपनी नक्सली विरोधी रणनीति पर नए सिरे से विचार करना चाहिए और उसकी कमियों को समय रहते दूर कर लेना चाहिए। शिंदे ने आगाह किया है कि अगर उग्र वामपंथी हिंसा को समय रहते काबू में नहीं किया गया तो एक दिन वह बेकाबू हो जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार को इस काम हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर