शिंदे पर लगा सनसनीखेज आरोप
पिछले महीने भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। सिंह के मुताबिक शिंदे ने दिल्ली पुलिस को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी माने जाने वाले मुंबई के उद्योगपति से पूछताछ करने से रोक दिया था। दिल्ली पुलिस आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पिछले महीने भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। सिंह के मुताबिक शिंदे ने दिल्ली पुलिस को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी माने जाने वाले मुंबई के उद्योगपति से पूछताछ करने से रोक दिया था। दिल्ली पुलिस आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में इस उद्योगपति से पूछताछ करना चाहती थी। यही नहीं, उन्होंने शिंदे के करीबियों पर पैसे लेकर दिल्ली पुलिस में नियुक्तियों की सिफारिश करने का भी आरोप लगाया है। गृह सचिव रहते हुए सिंह ने हालांकि ऐसी कोई शिकायत नहीं की थी।
कुछ चैनलों को दिए साक्षात्कार में आरके सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस आइपीएल स्पॉट फिक्िसग मामले में मुंबई के एक उद्योगपति के दाऊद से संबंधों के बारे में पूछताछ करना चाहती थी। लेकिन, शिंदे ने दिल्ली पुलिस को ऐसा करने से रोक दिया। यह उद्योगपति पहले से 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले का आरोपी है और सीबीआइ उसे गिरफ्तार भी कर चुकी है। दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में स्पॉट फिक्सिंग के लिए दाऊद को भी आरोपी बनाया है और इस सिलसिले में उसने सटोरियों से दाऊद की बातचीत के टेप भी पेश किए हैं।