फेसबुक पोस्ट से भड़की शिवसेना, एफआइआर दर्ज
फेसबुक पर पोस्ट छत्रपति शिवाजी और शिवसेना के दिवंगत नेता बाल ठाकरे की अपमानजनक तस्वीरों के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुणे समेत कुछ दूसरे क्षेत्रों में प्रदर्शन के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से शांति की अपील की है। मामले को मोदी सरकार की छवि धूमिल करने वाला करार देते हुए उद्धव ने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उनसे बातचीत में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
मुंबई। फेसबुक पर पोस्ट छत्रपति शिवाजी और शिवसेना के दिवंगत नेता बाल ठाकरे की अपमानजनक तस्वीरों के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुणे समेत कुछ दूसरे क्षेत्रों में प्रदर्शन के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से शांति की अपील की है। मामले को मोदी सरकार की छवि धूमिल करने वाला करार देते हुए उद्धव ने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उनसे बातचीत में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
मुंबई पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार की रात एक व्यक्ति के खिलाफ आइपीसी की धारा 295 ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य) और आइटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। फेसबुक पर कथित अपमानजनक सामग्री का पता चलने पर शिवसेना नेता अविनाश बगल ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने फेसबुक प्रशासन की मदद से एक अकाउंट बंद करा दिया है, जिस पर अपमानजनक तस्वीरें थीं। इस बीच, फेसबुक पोस्ट को लेकर शिव सैनिकों ने पुणे और आसपास के इलाकों में शनिवार और रविवार को प्रदर्शन कर बसों पर पथराव किया जिसमें आठ बसों को नुकसान पहुंचा। उल्लेखनीय है कि 2012 में बाल ठाकरे पर विवादास्पद फेसबुक पोस्ट को लेकर दो लड़कियां गिरफ्तार की गई थीं।