Move to Jagran APP

शिवसेना का भाजपा पर तंज, सिर्फ लहर से ही नहीं जीते जाते चुनाव

मुंबई। केंद्र सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने बिहार उपचुनाव में राजद-जदयू-कांग्रेस के महागठबंधन को मिली जीत को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने एक लेख में लिखा है कि सिर्फ लहर के दम पर चुनाव नहीं जीता जाता है। गौरतलब है कि बिहार में हुए उपचुनाव में राजद-जदयू-कांग्रेस के महागठ

By Edited By: Updated: Tue, 26 Aug 2014 10:51 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। केंद्र सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने बिहार उपचुनाव में राजद-जदयू-कांग्रेस के महागठबंधन को मिली जीत को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने एक लेख में लिखा है कि सिर्फ लहर के दम पर चुनाव नहीं जीता जाता है। गौरतलब है कि बिहार में हुए उपचुनाव में राजद-जदयू-कांग्रेस के महागठबंधन को दस में से छह सीटों पर जीत हासिल हुई है।

शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे एक लेख में पार्टी प्रमुख ने कहा है कि उपचुनाव के नतीजों के बाद पार्टी को एक बार फिर से इस पर विचार करना चाहिए। हालांकि भाजपा ने इसके लिए सामूहिक जिम्मेदारी ली है। पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार के विधानसभा उपचुनाव में महज चार सीटों पर मिली जीत को लेकर वह हतोत्साहित नहीं हुए हैं। लेकिन इसकी पार्टी सामूहिक जिम्मेदारी लेती है।

पढ़ें: हिंदू राष्ट्र बन चुका है भारत: शिवसेना

भागवत के बयान का उद्धव ने किया समर्थन, कहा इसमें गलत ही क्या है