मुसलमानों से छीना जाए मतदान का अधिकार: शिवसेना
शिवसेना ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा है कि देश के मुसलमानों का मताधिकार वापस ले लिया जाना चाहिए, तभी जाकर मुस्लिम वोटबैंक की राजनीति खत्म होगी। गौरतलब है कि शिवसेना समय-समय पर इस तरह के विवादित बयान देकर सरकार
मुंबई। शिवसेना ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा है कि देश के मुसलमानों का मताधिकार वापस ले लिया जाना चाहिए, तभी जाकर मुस्लिम वोटबैंक की राजनीति खत्म होगी। गौरतलब है कि शिवसेना समय-समय पर इस तरह के विवादित बयान देकर सरकार के लिए मुश्किलें पैदा करती रहती है। शिवसेना केंद्र की राजग सरकार में शामिल है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में वह भाजपा के साथ सरकार में शामिल है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के ओवैसी बंधुओं को संपोला बताते हुए उनपर निशाना साधा है। पार्टी के नेता संजय राउत ने मुखपत्र 'सामना' में लिखे अपने लेख में कहा है कि मुसलमानों का मताधिकार वापस ले लिया जाना चाहिए, तभी मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति देश से खत्म होगी।
मुंबई में 'ओवैसी की उछलकूद' शीर्षक से सामना में लिखे गए लेख में राउत ने लिखा है, 'ओवैसी बंधु मुंबई में उछलकूद करके लौट गए। यह सब सौदेबाजी मुसलमानों के वोटों के लिए हो रही है। मुसलमानों के वोट सिर्फ सौदेबाजी के लिए उपलब्ध होंगे, तो यह समाज हमेशा गर्त में ही रहेगा और उनके नेता अमीर बनेंगे।बाल ठाकरे का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है कि इसी वजह से शिवसेना प्रमुख ने कहा था कि मुसलमानों से मतदान का अधिकार छीन लो।
पढ़ेंः शोभा डे शिवसेना के निशाने पर
पढ़ेंः मुंह से गंदगी फैलाने वालों की सफाई करें मोदीः शिवसेना