शिवसेना ने पाकिस्तान को बताया दोमुंहा सांप, कहा- बचकर रहे भारत
शिवसेना ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पाकिस्तान को दोमुंहा सांप बताया है। पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय लिखकर कहा है कि हिंदुस्तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान दोमुंहा सांप है। हमें इससे
मुंबई। शिवसेना ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पाकिस्तान को दोमुंहा सांप बताया है। पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय लिखकर कहा है कि हिंदुस्तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान दोमुंहा सांप है। हमें इससे सचेत रहना चाहिए। गौरतलब है कि पेरिस में मोदी-नवाज की मुलाकात के बाद सामना ने अपने संपादकीय के जरिए पाकिस्तान पर निशाना साधा है।
सामना में लिखा है कि सुना है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हिंदुस्तान से बिना शर्त वार्ता शुरू करने का इरादा जाहिर किया है। उन्हें ऐसा इरादा तो दिखाना पड़ेगा। लेकिन इससे पहले पाक पीएम को आईएसआई की नथ में से हिंदुस्तान विरोधी गोली चलाना बंद करना होगा।
शिवसेना ने पाकिस्तान को बताया 'आतंकवाद की बहुराष्ट्रीय कंपनी'
संपादंकीय में लिखा गया है कि एक तरफ जासूसी के नापाक इरादे कायम रखना और दूसरी तरफ दोस्ती का शहजादा बनने का आव प्रदर्शित करना उसने दागलेपन को दर्शाता है। यही इस सांप का दोमुंहापन है। जब तक हम इस दोमुंहे सांप को कुचलेंगे नहीं, तब तक उसका लपलपाना बंद नहीं होगा। भारत के खिलाफ आतंकी तैयार करने का पाकिस्तान का नापाक कारोबार कई वर्षों से चल रहा है।
पढ़ें: धार्मिक ग्रंथों के बजाय संविधान की शपथ दिलानी चाहिएः शिवसेना
कांग्रेस ने मोदी-शरीफ मुलाकात पर निशाना साधा। मनीष तिवारी ने कहा कि मुलाकात महज 60 सेकेंड की सेल्फी की तरह थी।