केजरीवाल के होने पर भी चांदनी चौक से ही लड़ेंगे सिब्बल
मुंबई। केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को यहां कहा कि वह चांदनी चौक क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे, चाहे उनके खिलाफ कोई भी खड़ा हो। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के उनके खिलाफ चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से लड़ने के कयासों के बीच सिब्बल का यह बयान आया है। एक काय
By Edited By: Updated: Fri, 24 Jan 2014 10:34 PM (IST)
मुंबई। केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को यहां कहा कि वह चांदनी चौक क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे, चाहे उनके खिलाफ कोई भी खड़ा हो। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल के उनके खिलाफ चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से लड़ने के कयासों के बीच सिब्बल का यह बयान आया है।
एक कार्यक्रम में भाग लेने यहां पहुंचे सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं चांदनी चौक से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहा हूं, चाहे लड़ाई में कोई भी हो।' केजरीवाल के कटु आलोचक सिब्बल ने कहा कि वह आप की सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में बिजली और पानी की दरों से प्रभावित लोगों को दी जा रही आर्थिक सहायता के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम चुनाव की तैयारी में हैं जाहिर है हम सबकी नजर आम आदमी पर ही है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा पुलिस ने क्यों नहीं रोका केजरीवाल का धरना गुजरात दंगों पर इजहार ए दर्द में बहुत देर कर दी मोदी ने
सरकार के रूप में हम आम आदमी के लिए ऐसा दस साल से कर रहे हैं। मेरा मानना है कि किसी अनुदान का अर्थव्यवस्था पर लंबे समय तक बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ता है लेकिन यह भी हमें समझना है कि देश के 80 करोड़ लोगों का गुजारा बहुत अच्छी तरह नहीं होता है। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर