Move to Jagran APP

कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया बोले, मोदी सरकार के साथ टकराव नहीं

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने विधानसभा में कहा कि वह नरेंद्र मोदी सरकार के साथ टकराव के रास्ते पर नहीं हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह केवल राज्य के हितों के समर्थन में ही उठ खड़े होते हैं।

By Sachin MishraEdited By: Updated: Sun, 06 Mar 2016 10:48 AM (IST)
Hero Image

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने विधानसभा में कहा कि वह नरेंद्र मोदी सरकार के साथ टकराव के रास्ते पर नहीं हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह केवल राज्य के हितों के समर्थन में ही उठ खड़े होते हैं।

सिद्दरमैया सरकार राज्य को केंद्र से मिलने वाले कोष में गिरावट की शिकायत करती रहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं केंद्र के साथ टकराव करने में नहीं जुटा हूं। लेकिन जब राज्य के हितों और गरीबों की रक्षा का सवाल पैदा होता है तभी हम केंद्र के खिलाफ आवाज उठाते हैं।

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान हुई चर्चा का समापन करते हुए सिद्दरमैया विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब दे रहे थे। भाजपा नेता जगदीश शेट्टार ने आलोचना करते हुए सिद्दरमैया पर मोदी सरकार के साथ टकराव का रास्ता अपनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि यह राज्य के हित में अच्छा नहीं है।

संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें