सिद्दरमैया के सूखा क्षेत्र दौरे में टैंकरों से बहाया पानी
कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा विवाद में घिर गया है। जिले के बिलागी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले सड़क से धूल उडऩे को रोकने के लिए दो टैंकरों से पानी डाला गया।
बगलकोट, पीटीआइ : कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा विवाद में घिर गया है। जिले के बिलागी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले सड़क से धूल उडऩे को रोकने के लिए दो टैंकरों से पानी डाला गया।
सिद्दरमैया को बड़ागंदी गांव में संत कनकदास की मूर्ति पर माला चढ़ाना था। कार्यक्रम स्थल के पास सड़क पर काफी धूल था। इसलिए दो टैंकरों से करीब 5000 लीटर पानी वहां बहाया गया। इस बारे में पूछे जाने पर सिद्दरमैया ने कहा कि वह उपायुक्त से इस मामले की जांच करने को कहेंगे।
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा ने इस घटना की आलोचना की है। उन्होंने कहा जब राज्य में सूखे जैसे हालात हैं और पानी की किल्लत है, ऐसे में खुद मुख्यमंत्री अपने लिए ऐसा करें तो लोग खिल्ली उड़ाएंगे।