अमेठी में स्मृति व पार्रिकर भी गोद लेंगे गांव
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके ही गढ़ में घेरने की रणनीति के तहत केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर अमेठी के एक-एक गांव को गोद लेकर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत विकसित करेंगे।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 14 Dec 2014 09:18 PM (IST)
अमेठी [दिलीप सिंह]। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके ही गढ़ में घेरने की रणनीति के तहत केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर अमेठी के एक-एक गांव को गोद लेकर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत विकसित करेंगे।
हाल ही में राहुल गांधी ने अपने गोद लिए गांव सलोन तहसील के जगदीशपुर पहुंचकर सवाल उठाया था कि गांव के विकास के लिए पैसा कहां से आएगा। उसी सवाल की काट के लिए भाजपा ने नहले पर दहला मारने की योजना बनाई है। नए वर्ष में एक साथ अमेठी के दो गांव की तस्वीर व तकदीर बदलने की योजना पर अमल होने की उम्मीद है। इसके लिए स्मृति ईरानी व मनोहर पार्रिकर जनवरी के पहले पखवारे में यहां आ सकते हैं। अमेठी से लोकसभा चुनाव हारने के बाद स्मृति का यह दूसरा दौरा होगा। दौरे के दौरान दोनों नेता एक-एक गांव गोद लेने की सिर्फ घोषणा ही नहीं करेंगे, बल्कि दोनों अपने-अपने गोद लिए गांव में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे। वैसे भाजपाइयों की योजना के अनुसार अमेठी के चार गांवों पर फिलहाल उनका फोकस होगा। पहला गांव गौरीगंज तहसील का बरौलिया है, जहां से स्मृति का खासा लगाव है। जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव हलियापुर व गौरीगंज के हरिहरपुर गांव पर भी चर्चा चल रही है। तिलोई विधानसभा क्षेत्र का सेमरौता गांव भी रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर की पसन्द बताई जा रही। यह वही गांव है जहां गोवा के मुख्यमंत्री रहते हुए चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सर्वाधिक समय गुजारा था। कुछ और गांवों पर भी विमर्श चल रहा है। इस दौड़ में बरौलिया व सेमरौता सबसे आगे चल रहे हैं। भाजपा के अमेठी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि देश के साथ ही अमेठी के विकास को लेकर भी भाजपा फिक्रमंद है। जल्द ही अमेठी के लोगों को इस बात का भरोसा भी हो जाएगा।